रुद्रपुर। प्रदेश में मंडी परिषद के द्वारा किए जा रहे निर्माण कार्य समय से पूरे होने चाहिए। यह निर्देश मंडी निदेशक आशीष भट्टगई ने निर्माण कार्यों की समीक्षा के दौरान दिए। मंडी परिषद के निर्माण सेक्शन के द्वारा 70 निर्माण कार्य मंडी और 78 कार्य कार्यदायी संस्था के रूप में किए जा रहे हैं। इन कार्यों की समीक्षा मंडी निदेशक ने की। मंडी निदेशक ने समीक्षा में पाया कि करीब आठ स्थानों पर निर्माण कार्य शुरू नहीं हुआ है। इस पर बताया गया है कि जो कार्य शुरू नहीं हुए हैं, उनके टेंडर मई में हुए थे और उसके बाद बारिश से कार्य शुरू नहीं हुए हैं। बारिश रुकने व निर्माण कार्य स्थल पर पानी सूखने के बाद कार्य शुरू होंगे। मंडी निदेशक ने निर्देश दिया कि जहां पर भी निर्माण विभाग कार्य कर रहा है, उन हर स्थल पर मंडी परिषद के द्वारा निर्माण कार्य संचालित होने का बोर्ड लगना चाहिए। अगर निरीक्षण किया जाए तो सही कार्यस्थल पर निरीक्षण हो सके। प्रदेश में चल रहे सभी निर्माण कार्य निर्धारित समय पर व गुणवत्ता के साथ पूर्ण होने चाहिए। गुणवत्ता की शिकायत मिलने पर कार्रवाई की जाएगी। मंडी निदेशक ने स्पष्ट किया कि मानक से किसी तरह का समझौता बर्दाश्त नहीं होगा। बैठक में महाप्रबंधक निर्माण विजय सिंह, डीजीएम रुद्रपुर एके खरे, नरेश पाल सिंह डीजीएम देहरादून, ब्रजलाल डीजीएम हल्द्वानी, अनिल सैनी डीजीएम विद्युत यांत्रिक सहित अन्य निर्माण विभाग एई व जेई मौजूद रहे।
Check Also
विस अध्यक्ष ने की महासू देवता मंदिर हनोल में पूजा अर्चना
विकासनगर(आरएनएस)। विधानसभा अध्यक्ष ऋतु भूषण खंडूड़ी ने महासू देवता मंदिर हनोल पहुंचकर देवता के दर्शन …