ऋषिकेश। शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि पीएम मोदी ने पूरे विश्व में परचम लरहाया है। पूरे देश में मेरी माटी मेरा अभियान के तहत स्वतंत्रता सेनानियों और शहीदों को याद किया जा रहा है। उन्होंने सभी से हर घर में तिरंगा लगाने की अपील की। रविवार को मेरी माटी मेरा देश अभियान के तहत स्वामी सत्यमित्रानंद राजकीय इंटर कॉलेज हरिपुरकलां में कार्यक्रम हुआ। कबीना मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने तिरंगा फहराया और शहीद स्मारिका का लोकार्पण किया। उन्होंने कहा कि हम सभी आजादी का जश्न मना रहे है। इस मौके पर हमें उन सभी वीर-वीरांगनाओं को नमन करना है, जिनके तप, त्याग एवं बलिदान के कारण हमने आजादी पाई है। इसके अलावा प्रत्येक किसान, मजदूर, वकील, गरीब, अमीर सभी को नमन करना है, जिन्होंने अपने करिअर की परवाह किए बिना अपने जीवन का उद्देश्य आजादी को पाना बना लिया था। कहा कि आज पूरे देश की जनता मेरी माटी मेरा देश अभियान में अपना योगदान दे रही है। वसुधा वन्दन के तहत प्रत्येक निकाय में अमृत वाटिका बनाई जा रही है, जिसमें कम से कम 75 स्थानीय प्रजाति के पौधों का रोपण किया जा रहा है। स्वतंत्रता सेनानी एवं शहीदों के परिवारों को सम्मानित करने के लिए कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। हर घर तिरंगा के तहत 13 से 15 अगस्त के मध्य अपने घरों में राष्ट्रीय ध्वज लगाये जाने के लिए आम जनता को प्रोत्साहित करने के लिए सार्वजनिक अपील की जा रही है। मौके पर प्रधान गीतांजलि जखमोला, खंड विकास अधिकारी जगत सिंह, मनोज जखमोला, पूर्व सैनिक जगदीश देवली, रविदत्त जुगलान, राजेन्द्र रावत, ललित मोहन कंडवाल, मनोज शर्मा, बृज मोहन राणा, सुरेंद्र रयाल आदि उपस्थित रहे।
Check Also
कभी देखा है नीले रंग का केला, गजब है इसका स्वाद, जबरदस्त हैं फायदे
पीला केला तो हम सभी ने देखा है लेकिन क्या आपने कभी नीला केला देखा …