रुद्रपुर। देहरादून में जसपाल राणा शूटिंग रेंज में आयोजित 21वीं उत्तराखंड स्टेट शूटिंग चैंपियनशिप में खटीमा के शूटर्स ने 30 मेडल झटक कर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है। पूरे प्रदेश से लगभग 2500 से अधिक निशानेबाजों ने अलग-अलग प्रतियोगिताओं में हिस्सा लिया।
शूटिंग चैम्पियनशिप का आयोजन उत्तराखंड राइफल एसोसिएशन द्वारा 27 जुलाई से 3 अगस्त तक कराया गया। इसमें खटीमा क्षेत्र के उभरते शूटर्स ने अपना शानदार प्रदर्शन करते हुए 21 स्वर्ण, 5 रजत और चार कांस्य पदक प्राप्त किए। इसमें अंडर-12 बालक-बालिका वर्ग में दीपेश चंद ने तीन स्वर्ण, एक कांस्य, विराट कश्यप ने 3 स्वर्ण, एक रजत, दक्ष सिंह ने दो स्वर्ण, एक रजत, बालिका वर्ग में अक्षिता बोहरा ने तीन स्वर्ण, एक कांस्य, संध्या गोस्वामी ने 3 स्वर्ण, दीप्ति बत्रा ने दो स्वर्ण अपने नाम किए। सब जूनियर एयर पिस्टल (एनआर) वर्ग में वासुमन सिंह ने कांस्य, मृदुल जोशी ने कांस्य, आईएसएसएफ 10 मीटर एयर पिस्टल वर्ग में अक्षिता रस्तोगी ने दो स्वर्ण अपने नाम किए। नवरूप, नवराज, पार्थ बोहरा ने एक स्वर्ण, एक रजत पदक जीता। साथ ही शूटर्स मनस्वी गौड़, पायल चुफाल, लोकेश पंतु, दीपेश चंद, अक्ष चौधरी, ऋषभ चंद ने आगामी नॉर्थ जोन डॉ. कर्णी सिंह शूटिंग रेंज प्रतियोगिता के लिए क्वालीफाई किया। पुरस्कार वितरण समारोह में डीजीपी अशोक कुमार, पूर्व विधायक कुंवर प्रणव चैम्पियन, एसोसिएशन के अध्यक्ष पूर्व खेल मंत्री नारायण सिंह राणा मौजूद रहे।