विकासनगर। कालसी तहसील की एक युवती से दुराचार के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर दिया है। आरोपी को राजस्व पुलिस ने कोर्ट में पेश कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया है। एक अगस्त को कालसी तहसील क्षेत्र के एक गांव की युवती ने राजस्व पुलिस को तहरीर देकर बताया कि 24 जुलाई को अपनी बारहवीं की मार्कसीट लेने स्कूल गयी थी। जब घर लौट रही थी तब रास्ते में उसे मुन्नादास पुत्र वालिया निवासी ग्राम सुपऊ तहसील कालसी मिला। आरोपी उसे घसीटकर जंगल की ओर ले गया और दुराचार किया। यही नहीं आरोपी ने उसे जान से मारने की धमकी भी दी। जब उसने यह बात अपने परिजनों को बतायी तब आरोपी ने अपने तीन भाइयों के साथ मिलकर उसके परिजनों के साथ मारपीट कर गाली गलौज की और जान से मारने की धमकी दी। जिसके बाद राजस्व पुलिस ने आरोपी के खिलाफ दुराचार और उसके भाइयों के खिलाफ मारपीट गाली गलौज व जान से मारने की धमकी का मुकदमा दर्ज किया था। तब से पुलिस मुख्य आरोपी की तलाश में थी। पुलिस ने मुख्य आरोपी मुन्नादास को शुक्रवार को कोटी इच्छाडी मिनस मोटर मार्ग पर पाथवा के पास से गिरफ्तार कर दिया है। राजस्व उपनिरीक्षक मोतीलाल जिनाटा ने बताया कि आरोपी को कोर्ट में पेश कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया है।