Sunday , November 24 2024
Breaking News

उत्तराखंड में पांचों लोकसभा सीटें कांग्रेस जीतेगी: हरीश रावत

ऋषिकेश। पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा है कि लोकसभा चुनाव में उत्तराखंड में पांचों सीटों पर कांग्रेस चुनाव जीतेगी। कहा कि लोकसभा चुनाव में मोदी सरकार पर गठबंधन भारी पड़ेगा। दावा किया कि उत्तराखंड में क्षेत्रीय दलों ने भी कांग्रेस की मजबूती के लिए अपनी सैद्धांतिक सहमति जताई है। जयराम आश्रम में आयोजित प्रेसवार्ता में पूर्व सीएम हरीश रावत ने कहा कि कांग्रेस हमेशा देश के विकास एवं आमजन के कल्याण की बात करती है। जबकि भाजपा हमेशा वोट के लिये लोगों को बांटने का काम कर रही है। लेकिन अब जनता भाजपा की असलियत जानने लगी है। दावा किया कि केंद्र में इस बार कांग्रेस की सरकार ही बनेगी। जबकि उत्तराखंड में सभी सीटें कांग्रेस जीतेगी। कहा कि गठबंधन बनने के बाद मोदी सरकार परेशान है। इसलिये वह जनहित से जुड़े मुद्दों की बजाय दूसरी तरफ जनता का ध्यान बांट रही है। लेकिन अब जनता भाजपा के इरादे समझने लगी है। इसलिये इस बार केंद्र में गठबंधन की सरकार ही बनेगी। गठबंधन कामयाब न हो इसके लिये तरह-तरह के पड्यंत्र रचे जा रहे हैं। महंगाई, बेरोजगारी के समाधान के बजाय धर्म के नाम पर लोगों को बांटने का प्रयास हो रहा है। उन्होंने कहा कि ऋषिकेश में हाईवे पर जाम की समस्या से लोग परेशान है। लेकिन समस्या के निदान को सरकार गंभीर नहीं है। जाम के चलते ऋषिकेश का पर्यटन व्यवसाय प्रभावित हो रहा है। कहा कि आईडीपीएल की समस्या के निराकरण को भी सरकार गंभीर नहीं है। जबकि पीएम आवास योजना के तहत गरीबों को आवास देने के बड़े-बड़े दावे किये जा रहे हैं। चेताया कि यदि सरकार ने आईडीपीएल के लोगों की मांग पर गंभीरता न दिखाई तो वह आंदोलन के लिए बाध्य होंगे। इस अवसर पर जयराम आश्रम ट्रस्ट के अध्यक्ष ब्रह्मस्वरूप ब्रह्मचारी महाराज, पूर्व पालिकाध्यक्ष दीप शर्मा, कांग्रेस जिलाध्यक्ष मोहित उनियाल, राजपाल खरोला, जयेन्द्र रमोला, अशोक शर्मा समेत अन्य लोग मौजूद रहे।

About admin

Check Also

क्या लगातार पानी पीने से कंट्रोल में रहता है ब्लड प्रेशर? इतना होता है फायदा

दिनभर की भागदौड़ और काम के चक्कर में हम सही तरह अपना ख्याल नहीं रख …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *