ऋषिकेश। डकैती और लूट समेत कई वारदातों में आरोपी मुजफ्फनगर के दो गैंगस्टर पुलिस के हत्थे चढ़े हैं। आरोपियों से पुलिस ने रायवाला क्षेत्र से चोरी हुईं दो बाइकें बरामद की हैं। आरोपियों का एक साथी फरार बताया जा रहा है। उसकी धरकपकड़ को पुलिस की टीम का गठन किया गया है। खुलासे पर एसएसपी ने पुलिस टीम को 10 हजार रुपये का इनाम देने की घोषणा की है। रायवाला थाने में सोमवार को एसपी ग्रामीण कमलेश उपाध्याय ने बाइक चोरी की घटनाओं का खुलासा किया। बताया कि मुजफ्फरनगर जिले में ग्राम भंडूर निवासी संदीप पुत्र मनीराम पाल और कोकड़ा अमित विहार के मोनू उर्फ सागर पुत्र हरपाल को रायवाला में अलग-अलग स्थानों से दो बाइकें चोरी करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने हरिपुरकला में एक दुकान में चोरी का प्रयास भी किया। आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस और एसओजी देहात की संयुक्त टीम गठित की गई थी। 23 जुलाई की शाम मुखबिर की सूचना पर आरोपियों को चोरी की बाइकों के साथ बहादराबाद बाइपास मार्ग पर धर लिया। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि चोरी की बाइकों का इस्तेमाल गाजियाबाद में एक व्यापारी से लूट की घटना को अंजाम देने के लिए करना था। वह खुद की बाइक से चोरी से पहले रैकी करते थे। संबंधित बाइक को भी पुलिस ने बरामद किया है। एसपी ने बताया कि आरोपियों का साथी अंकित पुत्र सुखबीर सिंह निवासी सुक्रताल, मुजफ्फरनगर, यूपी अभी फरार है। उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम उसके संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है। बताया कि दोनों ही आरोपियों पर मुजफ्फरनगर में गैंगस्टर ऐक्ट, चोरी, लूट और डकैती समेत कई आपराधिक मामलों के 29 केस दर्ज हैं। कोर्ट में पेशी के बाद आरोपियों को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया है। मौके पर सीओ संदीप नेगी, थानाध्यक्ष आईपीएस प्रशिक्षु जितेंद्र मेहरा आदि मौजूद रहे।
Check Also
जिज्ञासा यूनिवर्सिटी में बहुविश्यक शोध को बढ़ावा देते सम्मेलन का समापन
शोध को प्रभावी बनाने हेतु बहुविषयक अनुसंधान को बढ़ावा देने के उद्देश्य से जिज्ञासा विश्वविद्यालय …