Monday , November 25 2024

पर्वतीय विकलांग सेवा संस्थान ने दिव्यांगों को बांटी राशन किट।

 

देहरादून। 24 जुलाई।पर्वतीय विकलांग सेवा संस्थान ने जरूरतमंद गरीब दिब्यांगों को 25 राशन की किट बांटी। सोमवार को
कार्यक्रम का आयोजन संस्था के प्रदेश अध्यक्ष गुलशन बाहरी के कार्यालय 45 चंन्द्र नगर में किया गया। अध्यक्ष ने बताया कि राशन किट में करीब एक महीने के सामान में आटा, चावल, दाल, रिफाइंड, नमक, हल्दी, मिर्च मसाले आदि शामिल हैं। राशन का बहुत बड़ा योगदान दून इंटरनेशनल स्कूल के चेयरमैन सरदार दविंदर सिंह मान का है जो समय, समय पर समाज के निर्धनों का सहयोग करते रहते है उन्होंने दिव्यांगों एवं जरूरतमंदों के हित में संस्था द्वारा किये जा रहे कार्यों की सराहना की। आयोवत कार्यक्रम में
राशन पाने वालों में आज़ाद अली, सुनीता, प्रताप थापा, सुमित, अरुण, सचिन, रमेश आदि शामिल है l इस अवसर ऐडवोकेट तारा, सुनीता, सलमान खान आदि उपस्थित थे रहे।।

About admin

Check Also

सीएम धामी ने प्रधानमंत्री मोदी के मन की बात का 116वां संस्करण सुना

देहरादून(आरएनएस)। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को हाथीबड़कला में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मन …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *