देहरादून। राज्य के सरकारी अस्पतालों से अब हार्ट के रोगियों को प्राइवेट अस्पतालों में रेफर नहीं किया जाएगा। दून मेडिकल कॉलेज में कैथ लैब तैयार हो गई है और अब जल्द ही इसमें हार्ट के रोगियों को एजियोप्लास्टी से लेकर हार्ट सर्जरी की सुविधा मिलेगी।
स्वास्थ्य मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने बुधवार को होटल पैसेफिक में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान बताया कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ मनसुख माडविया और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी गुरुवार को दून मेडिकल कॉलेज की कैथ लैब का शुभारंभ करेंगे। उन्होंने बताया कि राज्य में यह पहली सरकारी कैथ लैब है और इसके बन जाने के बाद अब मरीजों को प्राइवेट अस्पताल और एम्स रेफर नहीं करना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि अब सरकारी अस्पतालों में ही मरीजों को हार्ट के सभी इलाज मिलने लगेंगे। उन्होंने कहा कि श्रीनगर में भी कैथ लैब स्थापना का काम चल रहा है। जल्द वहां भी हार्ट के मरीजों का इलाज शुरू हो जाएगा।
चिंतन शिविर की तैयारी पूरी, 26 राज्यों ने दी हामी
स्वास्थ्य मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने बताया कि केंद्र सरकार की ओर से राज्य में आयोजित होने वाले चिंतन शिविर के लिए अभी तक 26 राज्यों की सहमति मिल चुकी है। उन्होंने कहा कि शिविर में मेघालय और सिक्किम के मुख्यमंत्री के अलावा यूपी और बिहार के उप मुख्यमंत्रियों के अलावा 22 अन्य राज्यों के स्वास्थ्य मंत्री आने की सहमति दे चुके हैं। स्वास्थ्य मंत्री ने चिंतन शिविर में आठ सत्रों में 12 विषयों पर चर्चा होगी। इसमें स्वास्थ्य के सभी प्रमुख सेक्टर शामिल किए गए हैं। उन्होंने बताया कि 14 और 15 जुलाई को आयोजित होने वाले चिंतन शिविर के दौरान केंद्रीय स्वास्थ्य संबंधी संसदीय समिति की बैठक भी आयोजित होगी। इस दौरान आयुष्मान योजना, आयुष्मान डिजिटल मिशन, आयुष्मान हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर, राष्ट्रीय टीवी उन्मूलन, पीसीपीएनडीटी सहित कई विषयों पर मंथन किया जाएगा।