हरिद्वार। डाक कांवड़ियों के वाहन से कुचलने से बाइक सवार पिता-पुत्री समेत तीन लोगों की मौत हो गयी। पुलिस ने शव कब्जे में ले लिए हैं। डाक कांवड़ियों के वाहन को कब्जे में लेकर चालक को हिरासत में लिया गया है। हालांकि अभी तक पुलिस को मामले में लिखित शिकायत नहीं मिली है। पुलिस के मुताबिक मंगलवार रात रावली मेहदूद में रहने वाले कामगार रोहित अपने परिवार और साथी के साथ बाइक पर सवार होकर बिजनौर के लिए रवाना निकला था। एक ही बाइक पर रोहित उसकी पत्नी पूजा और एक वर्षीय बेटी माही और साथी नानू सवार होकर रावली मेहदूद से निकले। रात करीब एक बजे जैसे ही शंकराचार्य ओम पुल के पास पहुंचे तो इस दौरान अन्य बाइक से उनकी बाइक को साइड लग गयी। जिससे बाइक ने संतुलन खो दिया और चारों सड़क पर जा गिरे। इस दौरान सामने से आ रहे कांवड़ियों के लोडर वाहन ने उन्हें कुचल दिया। जिससे नानू और रोहित की बेटी माही की मौके पर मौत हो गयी। रोहित और उसकी पत्नी पूजा गंभीर रूप से घायल हो गए। रोहित और पूजा को ऋषिकेश एम्स रेफर कर दिया गया। जहां उपचार के दौरार रोहित की भी मौत हो गयी। वहीं, पूजा की हालत गंभीर बनी हुई है। कनखल एसओ नितेश शर्मा ने बताया कि हादसे में मुरादाबाद निवासी नानू उर्फ पुष्पेंद्र (22) पुत्र चरण सिंह और एक वर्षीय बच्ची माही की मौके पर मौत हो गयी। बिजनौर निवासी रोहित(30) पुत्र चंद्रपाल की ऋषिकेश स्थित एम्स में इलाज के दौरान मौत हो गयी। जबकि गंभीर रूप से घायल मृतक रोहित की पत्नी पूजा का इलाज एम्स में चल रहा है। वाहन को कब्जे में ले लिया गया है, चालक हिरासत में है। लिखित शिकायत मिलने के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।
Check Also
सीएम धामी ने प्रधानमंत्री मोदी के मन की बात का 116वां संस्करण सुना
देहरादून(आरएनएस)। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को हाथीबड़कला में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मन …