देहरादून। 12 जूलाई। बिपिन नौटियाल। एसबीआई एससी/एसटी एंपलाइज वेलफेयर एसोसिएशन का गढ़वाल मंडल अधिवेशन संपन्न हुआ। अधिवेशन में मुख्य रूप से कर्मचारियों की समस्याओं पर चर्चा की गई। अधिवेशन का शुभारंभ मुख्य अतिथि गुरवा ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। मुख्य अतिथि ने बैंक की विभिन्न एसोसिएशन दिल्ली योजनाओं के जरिये समाज के पिछड़े वर्ग के आर्थिक व सामाजिक उत्थान पर जोर दिया। वहीं अध्यक्ष बीएस निर्मल, महासचिव जय भगवान बौद्ध ने भी पिछड़े वर्ग के उत्थान के लिए अपने विचार रखे। बीते रोज एस्लेहाल स्थित एक होटल में एसबीआई एससी/एसटी एंपलाइज वेलफेयर एसोसिएशन का गढ़वाल मंडल का अधिवेशन आयोजित किया गया।
महासचिव जय भगवान बौद्ध ने कहा कि एसोसिएशन कर्मचारियों के लिए कार्य करने के साथ ही एससी/एसटी समुदाय को भी आगे बढ़ाने के लिए काम कर रहा है। उप महासचिव गढ़वाल मंडल प्रीतम सिंह आर्य ने बैंक द्वारा एससी/एसटी नागरिकों के लिए किये जा रहे कार्यों पर प्रकाश डाला। वहीं एसबीआई ट्रेनिंग सेंटर के मुख्य प्रबंधन जसबीर चौहान ने वित्तीय समावेशन के तहत एससी/एसटी वर्ग के लिए चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी दी। और विभिन्न ऋण योजनाओं का लाभ उठाने की अपील भी की। उन्होंने कहा कि योजनाओं को जरूरतमंद लोगों तक पहुंचाकर उनके आर्थिक व सामाजिक स्तर को ऊंचा उठाया जा सकता है। आयोजित अधिवेशन मे ममता कनेरिया (टिहरी दीपशिखा (देहरादून), वीके टम्टा, विद्या सागर (हल्द्वानी), आरपी टम्टा, मेरठ मंडल से अमित कुमार, योगेन्द्र कुमार, सुरेश, अजय, सोहन सिंह चौहान (आराकोट), जीत सिंह चौहान (चकराता कुलदीप कुमार (उत्तरकाशी), राजेश कुम (हरिद्वार) आदि उपस्थित रहे। अधिवेशन का संचालन देहरादून अंचल के क्षेत्रीय सचिव सचिन कुमार ने किया।