उत्तरकाशी। उत्तराखंड में अब लगातार बारिश डराने लगी है। पर्वतीय इलाकों में भूस्खलन से रास्ते बंद हो रहे हैं। इस बीच सोमवार की रात उत्तरकाशी जिले में एक बड़ा हादसा हो गया। गंगोत्री से उत्तरकाशी की ओर लौट रहे तीर्थ यात्रियों के वाहनों पर सुनगर के पास पहाड़ियों से पत्थर गिरे। इससे तीन वाहन इसकी चपेट में आ गए। इस हादसे में चार लोगों की मौत बताई जा रहे है। वहीं, छह से अधिक लोग घायल बताए जा रहे हैं। इस हादसे में मारे गए सभी यात्री मध्य प्रदेश के इंदौर के रहने वाले हैं, जो उत्तराखंड की यात्रा पर निकले थे।
उत्तरकाशी में गंगोत्री नेशनल हाइवे पर हुए हादसे में सोमवार की रात ये हादसा हुआ है। कई यात्रियों का देर रात रेस्क्यू कर लिया गया था, लेकिन देर रात तकबड़े-बड़े बोल्डर गिरते रहे और रेस्क्यू ऑपरेशन बंद कर दिया गया। छह घायलों को भटवाड़ी सीएचएसी भेजा गया है। उत्तरकाशी में बारिश की वजह से हालात बदतर बने हुए हैं। वहां बारिश लगातार जारी है। आज पूरे उत्तराखंड में बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है।
बताया जा रहा है कि वाहन से तीन शव निकाल लिए गए हैं। एक शव वाहन में ही फंसा है। घटनास्थल पर भटवाड़ी नायब तहसीलदार, पुलिस, बीआरओ, एसडीआरएफ सहित अन्य विभागों की टीम मौजूद है। बारिश के चलते राष्ट्रीय राजमार्ग भटवाडी से आगे कैप्टन ब्रिज, हेल्गूगाड, सुनगर, गंगनानी, सुक्खी नाला, हर्षिल के पास बाधित है। इसे सुचारु करने के प्रयास हो रहे हैं।