Sunday , November 24 2024
Breaking News

हरारे : शर्मनाक … विश्व कप में नजर नहीं आएगी वेस्टइंडीज की टीम, स्काटलैंड ने हराकर किया बड़ा उलटफेर

हरारे 03 जुलाई ,। विश्व कप के चलिफाइंग टूर्नामेंट में स्कॉटलैंड के खिलाफ मिली हार के बाद वेस्टइंडीज की टीम विश्व कप की दौड़ से बाहर हो गई है। वेस्टइंडीज को सुपर सिक्स के मुकाबले में स्कॉटलैंड ने सात विकेट से हरा दिया। यह पहला अवसर होगा जब वह किसी भी फॉर्मेट के विश्व कप में नहीं खेलेगी। वेस्टइंडीज ने एक बार फिर बल्ले से निराशाजनक प्रदर्शन किया और 43.5 ओवर में मात्र 181 रन बनाकर आउट हो गया और स्कॉटलैंड ने सात विकेट और 6.3 ओवर शेष रहते हुए जीत के लक्ष्य को हासिल करने में कोई हिचकिचाहट नहीं दिखाई।

विश्व कप चलीफायर के पहले चरण में जि़म्बाब्वे और नीदरलैंड से हारने वाली कैरिबियाई टीम का निम्न-स्तरीय क्रिकेट यहां भी जारी रहा और उसके छह बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा नहीं छू सके।
वेस्ट इंडीज के छह विकेट 81 रन पर गिरने के बाद जेसन होल्डर और रोमारियो शेफर्ड ने कुछ देर के लिये पारी को संभाला। होल्डर-शेफर्ड के बीच सातवें विकेट के लिये 77 रन की साझेदारी हुई, हालांकि यह विंडीज को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाने के लिये काफी नहीं थी। होल्डर ने 79 गेंद पर तीन चौकों और एक छक्के के साथ 45 रन बनाये, जबकि शेफर्ड ने 43 गेंद पर पांच चौकों की मदद से 36 रन की पारी खेली।

जब वेस्ट इंडीज का स्कोर 158 रन था तब दोनों बल्लेबाज तीन गेंद के अंदर आउट हुए। वेस्ट इंडीज आखिरी दो विकेट गंवाने से पहले मात्र 23 रन जोड़ सकी और 181 के स्कोर पर ऑलआउट हो गयी।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी स्कॉटलैंड के सलामी बल्लेबाज क्रिस्टोफर मैकब्राइड भले ही पारी की पहली गेंद पर आउट हुए, लेकिन क्रॉस और मैकमुलन ने सराहनीय धैर्य का प्रदर्शन करते हुए पारी को आगे बढ़ाया। क्रॉस-मैकमुलन के बीच दूसरे विकेट के लिये 125 रन की शतकीय साझेदारी हुई, जिसने कैरिबियाई गेंदबाजी को पस्त कर दिया। मैकमुलन ने 106 गेंद पर आठ चौके और एक छक्का लगाकर 69 रन बनाये जबकि शेफर्ड ने उनका विकेट लेकर शतकीय साझेदारी समाप्त की।

क्रॉस इसके बाद भी क्रीज़ पर जमे रहे और उन्हें कुछ देर के लिये जॉर्ज मंसी (33 गेंद, 18 रन) का साथ मिला। अकील हुसैन ने 162 रन के स्कोर पर मंसी का विकेट निकाला, हालांकि इस समय तक मैच वेस्ट इंडीज के हाथ से मैच निकल चुका था।

रिची बेरिंगटन 14 गेंद पर 13 रन बनाकर अविजित रहे। मैथ्यू क्रॉस 107 गेंद पर 74 रन बनाकर नाबाद रहे और उन्होंने 44वें ओवर की तीसरी गेंद पर विजयी चौका लगाकर स्कॉटलैंड को ऐतिहासिक जीत दिलाई।
स्कॉटलैंड का अगला मुकाबला मंगलवार को जि़म्बाब्वे से होगा, जबकि वेस्ट इंडीज़ बुधवार को ओमान से भिड़ेगी।
00

About admin

Check Also

क्या लगातार पानी पीने से कंट्रोल में रहता है ब्लड प्रेशर? इतना होता है फायदा

दिनभर की भागदौड़ और काम के चक्कर में हम सही तरह अपना ख्याल नहीं रख …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *