Sunday , November 24 2024
Breaking News

धार्मिक : कांवड़ मेले के दौरान 600 अस्थायी सफाई कर्मचारियों की होगी तैनाती

हरिद्वार। नगर निगम ने कांवड़ मेले को लेकर अपनी तैयारी लगभग पूरी कर ली है। नगर निगम ने कांवड़ मेले के लिए 600 अस्थायी कर्मचारियों की तैनाती करने का निर्णय लिया है। नगर आयुक्त ने बताया कि शासन से चार सेनेट्री इंस्पेक्टर की मांग भी की गयी है। वहीं, जबकि नगर निगम क्षेत्र के अर्न्तगत आने वाले कांवड़ मेले में कांवड़ियों के लिए 250 अस्थायी शौचालय एवं 60 मूत्रालय भी नगर निगम स्तर से लगाए जांएगे। नगर निगम ने चार जुलाई से होने वाले कांवड़ मेले को लेकर युद्ध स्तर पर तैयारी शुरु कर दी है। नगर आयुक्त दयानंद सरस्वती ने बताया कि वर्तमान में नगर निगम में 476 स्थायी सफाई कर्मचारी हैं। जबकि 250 नमामि गंगे के तहत सफाई कर्मचारी घाटों की सफाई के लिए तैनात हैं। उन्होंने बताया कि 600 अस्थायी सफाई कर्मचारियों की तैनाती कांवड़ मेले के लिए की जाएगी। जिसके लिए टेंडर प्रक्रिया लगभग पूरी हो चुकी है। उन्होंने बताया कि कांवड़ मेले में आने वाल कांवड़ियों की सुविधा के लिए अस्थायी शौचायलों की व्यवस्था भी की जा चुकी है।

About admin

Check Also

क्या लगातार पानी पीने से कंट्रोल में रहता है ब्लड प्रेशर? इतना होता है फायदा

दिनभर की भागदौड़ और काम के चक्कर में हम सही तरह अपना ख्याल नहीं रख …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *