Saturday , November 23 2024
Breaking News

हिमाचल : सड़क से 500 मीटर नीचे खड्ड में गिरी कार, 4 लोगों की मौत, 1 घायल

सुदेशना नेगी

शिमला। पुलिस थाना रामपुर के तहत आने वाली कलेडा-मझेवटी सड़क पर बुधवार सुबह 8:00 बजे एक कार सड़क से 500 मीटर नीचे खड्ड में जा गिरी। इस हादसे में कार सवार दो लोगों की मौत हो गई, जबकि एक युवती घायल हो गई। युवती को खनेरी अस्पताल से इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज (आईजीएमसी) एवं अस्पताल शिमला रेफर कर दिया है। पुलिस मामला दर्ज कर हादसे के कारणों की छानबीन करने में जुट गई है।

डीएसपी रामपुर शिवानी महला ने बताया कि ऑल्टो कार (एचपी 06 बी 3901) में सवार होकर पांच लोग कलेडा में आयोजित शादी समारोह से लौट रहे थे। सुबह 8:00 बजे जैसे ही कार शलून कैंची के समीप पहुंची तो चालक ने कार पर से नियंत्रण खो दिया और कार दुर्घटनाग्रस्त होकर सड़क से करीब 500 मीटर नीचे भैंरा खड्ड में जा गिरी। हादसे की सूचना पुलिस को स्थानीय लोगों से मिली।

सूचना मिलते ही पुलिस, गृहरक्षकों और स्थानीय लोगों ने मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया। कड़ी मशक्कत के बाद मृतकों और घायल को घटनास्थल से बाहर निकाला गया। इस हादसे में सुमन (22) पुत्री भागचंद, हिमानी (19) पुत्री स्व. दलीप सिंह, संदीप (40) पुत्र चेतराम तीनों निवासी गांव कुखी, डाकघर दरकाली, तहसील रामपुर, जिला शिमला और चालक अविनाश मांटा (24), पुत्र देविंद्र मांटा निवासी गांव चाकली, डाकघर देवठी, तहसील रामपुर, जिला शिमला की मौके पर ही मौत हो गई।

इसके अलावा शिवानी (22) पुत्री स्व. दलीप सिंह, गांव कुखी, डाकघर दरकाली, तहसील रामपुर, जिला शिमला को घायल अवस्था में रामपुर के खनेरी अस्पताल लाया गया, जहां से उसे प्राथमिक उपचार के बाद आईजीएमसी रेफर किया गया है। उधर, एसडीएम रामपुर निशांत तोमर ने बताया कि कार हादसे के मृतकों के परिजनों को 25-25 हजार रुपये, जबकि घायल को 10 हजार रुपये की फौरी राहत राशि जारी की गई है।

About admin

Check Also

कभी देखा है नीले रंग का केला, गजब है इसका स्वाद, जबरदस्त हैं फायदे

पीला केला तो हम सभी ने देखा है लेकिन क्या आपने कभी नीला केला देखा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *