Friday , November 22 2024

अल्मोड़ा : नदी में डूबने से सगे भाई बहन की मौत

अल्मोड़ा। नगर के पास विश्वनाथ क्षेत्र में बख निवासी भाई बहन की सुयाल नदी में डूबने से मौत हो गई। क्षेत्र के दो सगे भाई बहन 17 वर्षीय भावना व 16 वर्षीय आदित्य निवासी बख अल्मोड़ा सोमवार दिन में बाजार को निकले थे जिसके बाद उनकी कोई खबर नहीं थी। जाखनदेवी, अल्मोड़ा निवासी विनोद राठौर द्वारा स्व0 प्रकाश सिंह नेगी के बच्चे भावना नेगी व आदित्य नेगी निवासी बख अल्मोड़ा के रात्रि लगभग 08.00 बजे तक घर नहीं लौटने की सूचना कोतवाली अल्मोड़ा में दी गई। प्रभारी निरीक्षक कोतवाली अल्मोड़ा अरुण कुमार द्वारा रात्रि के समय में नाबालिग बच्चों के गुमशुदगी के मामले को गंभीरता से लेकर शीघ्र बच्चों के मोबाइल लोकेशन के आधार पर चौकी प्रभारी धारानौला दिनेश सिंह परिहार व पुलिस बल के साथ अल्मोड़ा विश्वनाथ क्षेत्र में तलाश प्रारम्भ की गई, सूचना पर सीओ अल्मोड़ा विमल प्रसाद व एसडीआरएफ व अल्मोड़ा फायर यूनिट की टीम भी मौके पर पहुंची। सीओ अल्मोड़ा के नेतृत्व में रेस्क्यू टीमों द्वारा बच्चों की तलाश हेतु रात्रि में विश्वनाथ नदी के आस-पास सघन सर्च अभियान चलाया गया। पुलिस टीम के सर्च अभियान के दौरान रात्रि समय करीब 1.00 बजे दोनों बच्चों भावना नेगी व आदित्य नेगी का शव विश्वनाथ नदी भैसोड़ाफार्म के पास से बरामद हुए। पुलिस द्वारा दोनों बच्चों के शवों का पंचायतनामा की कार्यवाही कर पोस्टमार्टम हेतु जिला चिकित्सालय अल्मोड़ा भेजे गये। इस घटना के बाद से परिवार में कोहराम मचा हुआ है। बताया जा रहा है कि दोनों भाई बहन सोमवार दोपहर से लापता थे। भाई-बहन बाजार जाने की बात कहकर घर से निकले थे लेकिन अचानक दोनों नदी में कैसे पहुंच गए, इससे हर कोई हैरान है। कोतवाल अरूण कुमार ने बताया कि सर्च आपरेशन के दौरान किशोर के कपड़े नदी किनारे मिले। जिससे प्रतीत हो रहा है कि वह नहाने के लिए नदी में गया होगा। भाई को डूबते देख उसकी बहन बचाने के लिए नदी में कूदी होगी और दोनों की डूबकर मौत हो गई। हालांकि, पोस्टमार्टम रिपोर्ट व जांच के बाद ही मौत के सही कारण सामने आएंगे।

About admin

Check Also

सुनियोजित ढंग से संचालित हो रही है, मसूरी शटल सेवा, डीएम के निर्देशन में धरातल पर उतर रही है नई व्यवस्था

देहरादून दिनांक 22 नवम्बर 2024, (जि.सू.का), जिला प्रशासन के प्रयासों से मसूरी को अब जाम …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *