ऋषिकेश। जी-20 के मेहमानों की त्रिवेणी घाट पर होने वाली गंगा आरती को लेकर मेयर अनिता ममगाई की अगुवाई में शहर के जनप्रतिनिधियों, सामाजिक, व्यापारिक एवं धार्मिक संस्थाओं से जुड़े लोगों ने सोमवार को उत्साह रैली निकाली। मेयर ने कहा कि तीर्थनगरी को संवारने में विभागों का सार्थक सहयोग रहा है। सोमवार दोपहर खराब मौसम के बीच नगर निगम से गंगा तट त्रिवेणी घाट तक ढोल नगाड़ों के साथ उत्साह रैली निकाली गई। रैली में देश भक्ति पर आधारित गीतों ने जहां माहौल राष्ट्रीय पर्व सरीखा बनाए रखा, वहीं, जी-20 समिट से जुड़ी तस्वीरों को लोग हाथों में उठाए हुए थे। जी-20 के मेहमानों की गंगा आरती की मेजबानी को लेकर लोगों में उत्साह नजर आया।
रैली में नगर आयुक्त राहुल गोयल, पार्षद विपिन पंत, विजय बडोनी, चेतन शर्मा, जितेंद्र अग्रवाल, पंकज शर्मा, पवन शर्मा, सुरेंद्र सुमन, विवेक गोस्वामी, मदन कोठरी, मनोज कालरा, हितेंद्र पंवार, चरणजीत काजू, राजकुमारी जुगलान, विजयलक्ष्मी भट्ट, कमला गुनसोला, सुनील उनियाल, नरेंद्र शर्मा, केएस राणा, गौरव कैंथोला, अजय कालड़ा, अनिल खेरवाल, किशन मंडल, देवदत्त शर्मा, रेखा सजवाण, किरण त्यागी, विनीता बिष्ट, विजय बिष्ट, विजय जुगलान, शुभम शर्मा, सरिता बिष्ट, सविता काला, मुकेश कुमार, धनराज, गुड्डू, विकास, रविंद्र, जसवंत वर्मा, सुरेंद्र बर्थवाल, रमेश, दीपक वर्मा, पुरुषोत्तम जोशी, तेजपाल शर्मा,शशि राणा, रंजीत आदि शामिल रहे।
Check Also
क्या लगातार पानी पीने से कंट्रोल में रहता है ब्लड प्रेशर? इतना होता है फायदा
दिनभर की भागदौड़ और काम के चक्कर में हम सही तरह अपना ख्याल नहीं रख …