विकासनगर। सात माह पूर्व कोतवाली क्षेत्र से अपहृत किशोरी को पुलिस ने बरामद कर अपहरण के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी ने इस दौरान किशोरी से जबरन शादी कर ली। आरोपी के खिलाफ पुलिस ने अपहरण का मुकदमा तरमीम करने के साथ ही दुराचार व पॉक्सो ऐक्ट में भी मुकदमा दर्ज कर लिया है। आरोपी को पुलिस ने कोर्ट में पेश कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया। कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत निवासी महिला ने 14 नवंबर 2022 को पुलिस को तहरीर देकर बताया कि 12 नवंबर को उसकी बेटी अचानक घर से गायब हो गयी। जिस पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ अपहरण का मुकदमा दर्ज कर किशोरी की तलाश शुरू की, लेकिन उसका पता नहीं चल पाया। करीब सात माह बीत जाने के बाद 21 जून को मुखबिर की सूचना पर कोतवाली पुलिस की टीम ने किशोरी के अपहरण के आरोपी युवराज पुत्र गोपीचंद निवासी जाटव मोहल्ला बिजनौर यूपी को नाबालिग के साथ लांघा रोड पर गिरफ्तार कर लिया । पूछताछ में किशोरी ने बताया कि आरोपी ने उसके साथ शादी कर ली है। किशोरी के बयान दर्ज करने के बाद पुलिस उसे मेडिकल कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया है। आरोपी युवराज के खिलाफ पुलिस ने दुराचार करने और पॉक्सो ऐक्ट में मुकदमा दर्ज कर दिया है। कोतवाल संजय कुमार ने बताया कि आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया। जहां से आरोपी को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया है।
Check Also
सुनियोजित ढंग से संचालित हो रही है, मसूरी शटल सेवा, डीएम के निर्देशन में धरातल पर उतर रही है नई व्यवस्था
देहरादून दिनांक 22 नवम्बर 2024, (जि.सू.का), जिला प्रशासन के प्रयासों से मसूरी को अब जाम …