अल्मोड़ा। जनपद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रामचन्द्र राजगुरु के नेतृत्व में अल्मोड़ा पुलिस मुख्यमंत्री के संकल्प ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन 2025 को सफल बनाने के लिए पूर्ण रुप से प्रतिबद्ध है। एसएसपी के निर्देशन में जनपद पुलिस द्वारा चलाए जा रहे नशा मुक्त भारत पखवाड़ा के तहत ड्रग्स जागरुकता हेतु लगातार विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं। इसी क्रम में मंगलवार 20 जून को क्षेत्राधिकारी रानीखेत तिलक राम वर्मा के नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रानीखेत हेमचन्द्र पंत व कोतवाली रानीखेत के पुलिस बल, फायर युनिट रानीखेत व डायल 112 टीम द्वारा नशा मुक्त भारत पखवाड़ा के तहत रानीखेत नगर में जनजागरुकता रैली का आयोजन किया गया। पुलिस द्वारा रैली में पोस्टर, बैनर व वाहनों के लाउड हेलर से जनमानस को नशे के दुष्प्रभावों के सम्बन्ध में जागरुक कर जीवन में नशे से दूर रहने हेतु प्रेरित किया गया तथा अपील की गई कि इस मिशन को सफल बनाने में अल्मोड़ा पुलिस को सहयोग करें।
अल्मोड़ा : क्षेत्राधिकारी रानीखेत के नेतृत्व में हुआ रानीखेत में जन जागरुकता रैली का आयोजन
1