रुद्रप्रयाग। केदारनाथ धाम की यात्रा पर अब प्रतिदिन दर्शन करने वाले यात्रियों की संख्या में थोड़ा कमी आने लगी है। 20 हजार से ऊपर रहने वाली यात्री संख्या अब 15 हजार से कम होने लगी है। हालांकि गर्मियों की छुट्टियों के बाद स्कूल खुलने और बरसाती मौसम के शुरू होने के वक्त यात्री संख्या में कमी आ जाती है। भगवान केदारनाथ की यात्रा पर हर साल बड़ी संख्या में तीर्थयात्री दर्शनों को पहुंचते हैं। इस बार 25 अप्रैल को बाबा केदार के कपाट खुलने के बाद अब तक कुल 958841 तीर्थयात्री भगवान आशुतोष के दर्शन कर चुके है। केदारनाथ धाम की यात्रा के प्रति यात्रियों में जोरदार उत्साह है। हालांकि अब केदारनाथ में प्रतिदिन दर्शन करने वाले यात्रियों की संख्या में हल्की कमी आने लगी है। आंकड़े बता रहे हैं कि 20 हजार प्रतिदिन दर्शन करने वाले यात्रियों की संख्या अब 15 हजार या उससे कम होने लगी है। बीते 13 जून को केदारनाथ धाम में 21169 तीर्थयात्रियों ने दर्शन किए। जबकि 14 जून को यह संख्या 15327 हो गई। 15 जून को केदारनाथ धाम में 14602 तीर्थयात्रियों ने दर्शन किए। जबकि 16 जून को केदारनाथ में 13807 तीर्थयात्री ही दर्शनों को पहुंचे। इन आंकड़ों के हिसाब से केदारनाथ यात्रा में प्रतिदिन दर्शन करने वाले यात्री संख्या में कमी आने लगी है। बीकेटीसी के कार्याधिकारी आरसी तिवारी ने बताया कि हर साल 15 मई से 15 जून तक यात्रा काफी तेज चलती है किंतु इसके बाद थोडा कमी आने लगती है। हालांकि इस बार भी रिकार्ड यात्री बाबा केदार के दर्शन करेंगे।
Check Also
चमोली में 6 सौ काश्तकार मत्स्य पालन कर मजबूत कर रहे अपनी आजीविका
चमोली(आरएनएस)। जिले में 6 सौ से अधिक काश्तकार मत्स्य पालन के जरिये अपनी आजीविका को …