Saturday , November 23 2024
Breaking News

विकासनगर : स्वच्छता रैली निकाली

विकासनगर। स्वच्छता सप्ताह के अंतर्गत वीर शहीद केसरी चंद राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय डाकपत्थर में बीएड, योगा विभाग के प्रशिक्षु छात्र- छात्राओं और नमामि गंगे योजना के संयुक्त तत्वावधान में गुरुवार को स्वच्छता रैली निकाली गई। रैली के मुख्य बिंदु पॉलीथिन निस्तारण, कूड़ा, प्लास्टिक एवं एकल उपयोग प्लास्टिक के उचित प्रबंधन के लिए आम जनमानस की भागीदारी एवं नवाचारी प्रयास थे। प्राचार्य प्रो. जीआर सेमवाल ने कहा कि हमें प्लास्टिक ही नहीं बल्कि अपने आस पड़ोस के वातावरण को भी स्वच्छ रखने का प्रयास करना होगा। जब हम अपने घर व समाज को स्वच्छ रखने का प्रयास करेंगें, तभी राष्ट्र भी स्वच्छ बनेगा। वरिष्ठ प्राध्यापक प्रो. आरएस गंगवार द्वारा छात्र-छात्राओं को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया। नमामि गंगे के संयोजक आर पी बडोनी ने समस्त छात्र छात्राओं को स्वच्छता शपथ दिलाई और स्वच्छता के लाभ एवं गन्दगी से होने वाले दुष्परिणामों के बारे में छात्र-छात्राओं को विस्तार से बताया। इस दौरान डॉ दीप्ति बगवाड़ी, डॉ विनोद रावत, मनमोहन, अमित नेगी, प्रिंसी कर्णवाल, कविता बडोला, अनुज जोशी, रोहित, आर्यन, निखिल, सुशील, काजल, शिवानी भट्ट आदि मौजूद रहे। उधर, चकराता में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन की ओर से आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और महिलाओं ने छावनी बाजार में रैली निकालकर लोगों को स्वच्छता का संदेश दिया। गुरुवार सुबह महिलाओं व आशा कार्यकर्ताओं न्याय पंचायत मिंडाल ने स्वछता अभियान के अंतर्गत छावनी बाजार से लेकर विकास कार्यालय, चौक बाजार, केसरी मार्केंट, शहीद चौक तक स्वच्छता रैली निकाल लोगो को साफ सफाई का संदेश दिया। रैली में मीरा राठौर, दिनेशा चौहान, पूर्णिमा चौहान, पिंगला राणा, ममता जोशी, मीरा राणा, आदि महिलाएं शामिल रहीं।

About admin

Check Also

विस अध्यक्ष ने की महासू देवता मंदिर हनोल में पूजा अर्चना

विकासनगर(आरएनएस)। विधानसभा अध्यक्ष ऋतु भूषण खंडूड़ी ने महासू देवता मंदिर हनोल पहुंचकर देवता के दर्शन …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *