Sunday , November 24 2024
Breaking News

रुद्रप्रयाग : 16 जून को केदारनाथ धाम पहुंचेंगे सीएम धामी

 

रुद्रप्रयाग। जिला कार्यालय से प्राप्त सूचना के अनुसार प्रदेश के मुख्यमंत्री  पुष्कर सिंह धामी शुक्रवार (16 जून) को एक दिवसीय केदारनाथ धाम भ्रमण पर पहुंच रहे हैं। मुख्यमंत्री के केदारनाथ भ्रमण कार्यक्रम के दृष्टिगत कानून एवं शांति व्यवस्था सहित अन्य व्यवस्थाओं के संपादन हेतु जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने जनपद स्तरीय अधिकारियों को दायित्व सौंपे गए हैं। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार  मुख्यमंत्री शुक्रवार (16 जून) को
प्रात: 6:15 बजे मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय देहरादून से कार के माध्यम से प्रस्थान कर 6 बजकर 25 मिनट पर जीटीसी हैलीपैड़ देहरादून पहुंचेंगे। यहां से 6:30 बजे हैलीकाॅप्टर के माध्यम से प्रस्थान कर 7 बजकर 10 मिनट पर वीआईपी हैलीपैड़ केदारनाथ पहुंचेंगे। श्री केदारनाथ धाम में कुछ समय रुकने के बाद  मुख्यमंत्री प्रात: 9 बजे वीआईपी हैलीपैड़ केदारनाथ से हैलीकाॅप्टर के माध्यम से जीटीसी हैलीपैड़ देहरादून के लिए प्रस्थान करेंगे। मुख्यमंत्री के केदारनाथ भ्रमण कार्यक्रम के दृष्टिगत जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने जनपद स्तरीय अधिकारियों को कानून एवं शांति व्यवस्था सहित अन्य व्यवस्थाओं के संपादन हेतु केदारनाथ धाम में तैनाती के आदेश निर्गत किए हैं। उन्होंने संयुक्त मजिस्ट्रेट केदारनाथ धाम आशीष कुमार मिश्रा मुख्यमंत्री के जनपद आगमन से विदाई तक ओवर ऑल मजिस्ट्रेट होंगे। इसी तरह मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ. एचसीएस मार्तोलिया कार्यक्रम स्थल में मेडिकल टीम, ऑक्सीजन कोविड-19 के दृष्टिगत पर्याप्त मास्क/सैनिटाईजर, ब्लड ग्रूप की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे।

अपर मुख्य कार्याधिकारी केदारनाथ योगेंद्र सिंह संपूर्ण कार्यक्रम के दौरान मंदिर परिसर व केदारनाथ धाम में उपस्थित रहते हुए संबंधित अधिकारियों से आवश्यक समन्वय बनाते हुए कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखेंगे। उप जिलाधिकारी ऊखीमठ जितेंद्र वर्मा एमआई-17 हैलीपैड से मंदिर परिसर तक रूट मजिस्ट्रेट होंगे। तहसीलदार ऊखीमठ दीवान सिंह राणा चारधाम हैलीपैड़ गुप्तकाशी के मजिस्ट्रेट तथा अधिशासी अभियंता लोनिवि ऊखीमठ मनोज भट्ट अतिथियों की भोजन, जलपान व अल्प विश्राम की व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे। मंदिर परिसर के सेक्टर अधिकारी देवेंद्र प्रसाद सेमवाल  मुख्यमंत्री के आगमन से विदाई तक कार्यक्रम स्थल के प्रभारी होंगे। इनके अतिरिक्त सहायक अभियंता लोनिवि सुमित बिष्ट को सेफ हाउस प्रभारी, जीएमवीएन के क्षेत्रीय प्रबंधक सुदर्शन खत्री मुख्य अतिथियों तथा अति विशिष्ट अतिथियों को भोजन, जलपान व अल्प विश्राम आदि की व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने जबकि श्री बदरी-केदार मंदिर समिति के कार्याधिकारी रमेश चंद्र तिवारी मंदिर दर्शन, पूजा अर्चना की समुचित व्यवस्थाएं सुनिश्चित करेंगे। सहायक अभियंता लोनिवि दीपक नेगी जीएमवीएन केदारनाथ में उपस्थित रहकर आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करेंगे।उन्होंने सभी अधिकारियों को उनसे संबंधित दायित्वों का निर्वहन पूर्ण निष्ठा से करने के निर्देश दिए हैं।

About admin

Check Also

विस अध्यक्ष ने की महासू देवता मंदिर हनोल में पूजा अर्चना

विकासनगर(आरएनएस)। विधानसभा अध्यक्ष ऋतु भूषण खंडूड़ी ने महासू देवता मंदिर हनोल पहुंचकर देवता के दर्शन …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *