चमोली निर्माणाधीन हेलंग मारवाड़ी बाईपास के खिलाफ अब जोशीमठ के व्यापारी मुखर हो गए हैं। जोशीमठ में व्यापारियों ने राइंका तिराहे से रोपवे तिराहे तक जुलूस निकालकर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। साथ ही चेतावनी दी की अगर बाईपास के निर्माण को बंद नहीं किया गया तो व्यापारी व्यापक आन्दोलन करने को बाध्य होंगे। रविवार को व्यापार संघ के आह्वान पर नगर के सभी प्रकार के प्रतिष्ठान बंद रखे गए। सुबह 11 बजे व्यापारियों ने राइंका तिराहे से रोपवे तिराहे तक जुलूस प्रर्दशन कर प्रशासन, निर्माणदायी एजेंसी बीआरओ के खिलाफ नारेबाजी की। विरोध प्रदर्शन में भाजपा समेत सभी दलों से संबंध रखने वाले व्यापारी शामिल रहे। बाद में तहसील में व्यापारियों ने सांकेतिक धरना भी दिया। व्यापार संघ के संरक्षक माधव सेमवाल एवं पूर्व अध्यक्ष रमेश डिमरी ने बताया कि जल्द व्यापारी बैठक कर आगे की रणनीति बनायेंगे। रमेश डिमरी ने कहा कि जोशीमठ एक ऐतिहासिक नगरी है और प्राचीन काल से ही जोशीमठ नगर से होकर ही बदरीनाथ को यात्रा वाहन जाते रहे हैं लेकिन अब सरकार नगर से 11 किमी पहले हेलंग अणीमठ से मारवाड़ी तक बाईपास बनाकर धार्मिक मान्यताओं समेत यहां के व्यापारियों का रोजगार छीनना चाहती है जो गलत है। व्यापारी नेता देवेश्वरी शाह, बिपिन शाह, सुशील थपलियाल ने कहा कि जोशीमठ नगर में तीन सड़कें व यहां के लोगों की मांग है कि मुख्य बाजार व लोअर बाजार की सड़क को चौड़ीकृत करते हुए औली रविग्राम सड़क को डबल लेन किया जाय ताकि यात्री जिस भी सड़क से चाहे बदरीनाथ आ जा सके। कहते हैं कि अपर बाजार के अधिकांश भवन स्वामियों ने आवश्यकतानुसार अपने भवन दुकानों को काटने की सहमती पूर्व में सरकार को दे दी है बावजूद सरकार मात्र एक बसे बसाये नगर को उजाड़ने के लिए बाईपास बना रही है जिसे होने नहीं दिया जायेगा। व्यापार संघ अध्यक्ष नैनी भंडारी ने बताया कि सभी व्यापारी बाईपास के खिलाफ हैं व जल्द रणनीति बनाकर आन्दोलन को शुरू किया जायेगा। प्रदर्शनकारियों में देवेश्वरी शाह, संजय डिमरी, मौ. समीम, मिन्टा जैन , दीपक दक्ष, अनिल नंबूरी आदि शामिल रहे।