देहरादून। होटल में युवक की मौत में उसके तीन दोस्तों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया हआ है। आरोपियों में दो युवतियां शामिल हैं। मृतक के पिता का आरोप है कि बेटे के दोस्तों ने उसे जहर देकर मारा। इसके बाद उसकी कार लेकर फरार हो गए थे। बाद में चारों पुलिस के कहने पर कार लेकर शाम को ही वापस आ गए थे। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। बीती 27 मई को कैनाल रोड स्थित होटल बॉटम इन में प्रेरित मोहन पुत्र धनीराम निवासी शिवालिक ग्रीन, मक्कावाला का शव मिला था। वह अपने दोस्त के साथ होटल में एक दिन पहले आकर रुका था। पोस्टमार्टम में संदिग्ध जहर से उसकी मृत्यु होना पाया गया था। मामले में धनीराम की ओर से पुलिस को तहरीर दी गई थी। कहा कि प्रेरित 26 मई को घर से कहकर गया था कि वह अपने दोस्त सचिन के साथ होटल में पार्टी करने जा रहा है। रात 10 बजे उसने अपनी मां सीमा मोहन से फोन पर बात की और कहा कि वह सचिन के साथ होटल में ही रुकेगा और सुबह घर आ जाएगा। मां ने भी हामी भर दी। अगले दिन यानी 27 मई को सुबह नौ बजे, दोपहर 12 बजे और दो बजे प्रेरित की मां ने उसके फोन पर कॉल किया। कोई जवाब नहीं आया। शाम के वक्त करीब साढ़े तीन बजे एक कांस्टेबल उनके घर आया और चौकी जाखन चलने के लिए कहा। यहां जाखन चौकी प्रभारी ने उनसे तत्काल होटल बॉटम इन पहुंचने को कहा। धनीराम होटल पहुंचे तो देखा कि प्रेरित होटल के कमरे के बेड पर अचेत अवस्था में पड़ा है। एंबुलेंस कर्मियों ने उसे मृत घोषित कर दिया था। उसके शरीर का उपरी भाग नीला पड़ चुका था। उसके पास उसका फोन और कार की चाबी भी नहीं थी। पता चला कि सचिन और उसके अन्य दोस्त भी वहां नहीं थे। पुलिस ने उसके दोस्त को फोन किया तो वह फोन और कार लेकर चौकी पहुंच गया। थानाध्यक्ष राजपुर जितेंद्र चौहान ने बताया कि मामले में हत्या और साक्ष्य छुपाने के आरोप में सचिन और रात हो होटल में रुकी दो युवतियां के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है।
देहरादून : होटल में युवक की मौत में तीन दोस्तों पर हत्या का केस दर्ज
1