HamariChoupal,28,05,2023
श्रीनगर गढ़वाल। हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विवि के लोक कला संस्कृति निष्पादन केंद्र की ओर से पांच दिवसीय बाल रंग यात्रा नाट्य समारोह का शुभारंभ हुआ। समारोह का उदघाटन प्रसिद्ध संस्कृति एवं रंगकर्मी प्रो. डीआर पुरोहित, संगीतकार डा. संजय पांडे और मास्टरमाइंड स्कूल के चेयरमैन अर्जुन गुसांई ने दीप प्रज्वलन कर किया। नाटक के पहले दिन श्रीकृष्ण चंद्र द्वारा लिखित नाटक हिरण्यकश्यप का मर्डर केस का मंचन कार्तिकेय खट्टर और अभिषेक बहुगुणा के निर्देशन में किया गया। यह प्रस्तुति शहर के प्रतिष्ठित स्कूल मास्टरमाइंड पब्लिक स्कूल के छात्र छात्राओं द्वारा 20 दिवसीय नाट्य कार्यशाला के उपरांत तैयार की गई। इसमें स्कूल के ही अलग-अलग कक्षा के 20 बच्चों ने प्रतिभाग किया। नाटक में व्यंग्य को एक प्रधान सूत्र बनाते हुए भगवान विष्णु को लेबर कोर्ट की अदालत में हिरण्यकश्यप का मर्डर करने के अपराध हेतु पेश होना पड़ा। नारद मुनि ने भगवान विष्णु के पक्ष में अपनी सारी दलीलें पेश की परंतु सरकारी वकील के तर्क के समक्ष वे सब विफल हुई। हास्य प्रधान इस नाटक में बच्चों के अभिनय ने दर्शकों को बांधे रखा नाटक में शौर्य, सानिया, सिमरन ,मोहित ,अंजलि साक्षी, प्राची, अंकुश, अक्षिता, विवेक कृष, अनिरुद्ध, कंचन, सिद्धार्थ प्रियांशु, साहिल, प्रथमेश, ने अपनी भूमिका निभाई। स्कूल के चेयरमैन अर्जुन सिंह गुसांई ने बच्चों के सर्वांगीण विकास में नाटकपरक गतिविधियों के महत्वपूर्ण योगदान पर अपनी बात रखी।