Thursday , November 21 2024

काशीपुर : गुलदार से भिड़कर किसान ने बचाई जान

hamarichoupal,27,05,2023

 

काशीपुर। पतरामपुर बाजार में सामान खरीदने आ रहे एक किसान पर अचानक एक गुलदार ने हमला बोल दिया। गुलदार उसे खींचकर खेतों की ओर ले जाने लगा तो किसान ने हिम्मत दिखाते हुए उसके दोनों पंजे पकड़ लिए। साथ ही शोर मचाकर आसपास काम कर रहे ग्रामीणों को बुला लिया। ग्रामीणों के आने पर गुलदार भाग खड़ा हुआ। हमले से किसान घायल हो गया। डॉक्टरों ने उसका उपचार कर घर भेज दिया। शनिवार दोपहर ग्राम भोगपुर निवासी अंग्रेज सिंह (45) पुत्र जीत सिंह पतरामपुर के बाजार से घरेलू सामान की खरीदारी करने आ रहा था। इसी बीच रास्ते में मक्के के खेत में बैठे गुलदार ने अचानक उस पर हमला बोल दिया और उसे खींचकर जंगल की ओर ले जाने लगा। गुलदार की पकड़ ढीली होने पर अंग्रेज सिंह ने तुंरत गुलदार के दोनों पंजे पकड़ लिए। इससे गुलदार बेबस हो गया। इस दौरान किसान के दोनों हाथ और शरीर के अन्य हिस्से बुरी तरह जख्मी हो गए। किसान ने शोर मचाकर आसपास खेतों में काम कर रहे ग्रामीणों को बुला लिया। शोर मचाते हुए ग्रामीण जब किसान की ओर दौड़े तो गुलदार किसान को छोड़ खेतों की ओर भाग गया। ग्रामीण उपचार के लिए उसे पतरामपुर के एक निजी अस्पताल ले गए। उपचार के बाद उसे घर भेज दिया गया है। ग्रामीणों ने वन विभाग को गुलदार की मौजूदगी की सूचना दी है।

अंग्रेज सिंह जंगल किनारे जा रहा था। जंगल में गूलदार का मूवमेंट है। गुलदार को पकड़ने के लिए पिंजरा लगाया गया है, साथ ही गश्त भी बढ़ा दी गई है। घायल का उपचार कराया जा रहा है। ग्रामीणों से जंगल में चलते समय सतर्क रहने को कहा गया है। -ललित आर्य, रेंजर पतरामपुर वन रेंज जसपुर

About admin

Check Also

जिज्ञासा यूनिवर्सिटी में बहुविश्यक शोध को बढ़ावा देते सम्मेलन का समापन

शोध को प्रभावी बनाने हेतु बहुविषयक अनुसंधान को बढ़ावा देने के उद्देश्य से जिज्ञासा विश्वविद्यालय …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *