hamarichoupal.24.05.2023
देहरादून। 24 मई। बिपिन नौटियाल। राजकीय महाविद्यालय देहरादून शहर देहरादून का प्रथम वार्षिकोत्सव समारोह का आयोजन बुधवार को किया गया। समारोह में
मुख्य अतिथि अपर सचिव उच्च शिक्षा माननीय प्रशांत आर्य ने शिरकत की। वार्षिकोत्सव कार्यक्रम का सुभारंभ दीप प्रज्वलन एवं वंदना स्वागत गीत से किया गया । राजकीय महाविद्यालय देहरादून शहर के प्राध्यापकों के साथ अपर सचिव महोदय ने समीक्षा बैठक की एवम महाविद्यालय की समस्याओं को भी सुना और समस्याओं के निराकरण का आश्वासन महाविद्यालय प्रशासन को दिया । महाविद्यालय के अभिभावक संघ के पदाधिकारी मोहम्मद अहसान एवं चौधरी जी ने छात्र छात्राओं को होने वाली समस्याओं के विषय में एवं महाविद्यालय में शिक्षकों की कमी, लैब की कमी के संदर्भ में अपर सचिव महोदय को ज्ञापन दिया। अपर सचिव महोदय ने अभिभावकों की समस्याओं को बड़े ध्यान से सुना और उन्हें आश्वासन दिया कि अगले सत्र में आपकी समस्याओं का यथाशीघ्र निस्तारण कर दिया जाएगा । वार्षिकोत्सव में मुख्य अतिथि के रूप में अपर सचिव महोदय ने छात्रों को आगे बढ़ने की सीख दी एवम छात्रों के उज्जवल भविष्य के लिए प्रतियोगिताओं परीक्षाओं की तैयारियों के विषय में भी जानकारी प्रदान की । प्रतियोगिता से संबंधित अन्य विषयों पर भी छात्र छात्राओं के साथ चर्चा की । मंच का संचालन महाविद्यालय के समारोहक डॉक्टर कामना लोहानी द्वारा किया गया।
महाविद्यालय के प्राचार्य ने महाविद्यालय की समस्याओं को मुख्य अतिथि के सम्मुख रखा तथा मुख्य शास्ता डॉ डीएस मेहरा जी ने वार्षिक आख्या को पढ़ा एवम महाविद्यालय द्वारा कराए गए अंतरराष्ट्रीय सेमिनार तथा महाविद्यालय के प्राध्यापकों द्वारा किए गए शोध कार्यों का विवरण अपर सचिव महोदय के सम्मुख रखा । कार्यक्रम में समारोह के रूप में सत्र 2021-22 के परीक्षा परिणामों का विवरण भी प्रस्तुत किया गया । प्राचार्य द्वारा मुख्य अतिथि अपर सचिव महोदय के सम्मुख महाविद्यालय में वर्ष भर कराई गई विभिन्न प्रतियोगिताओं का विवरण प्रस्तुत किया गया जिनमें ओजोन दिवस कार्यक्रम, भाषण प्रतियोगिता, क्विज प्रतियोगिता, विज्ञान सप्ताह कार्यक्रम, नुक्कड़ नाटक, फोटोग्राफी पोस्टर प्रतियोगिता, विज्ञान मॉडल प्रतियोगिता, जी-20 कार्यक्रम प्रमुख थे । प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करने वाले छात्र छात्राओं को मुख्य अतिथि द्वारा सम्मानित किया गया। महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर एमपी नगवाल द्वारा भी प्रतिभागी छात्र-छात्राओं को मेडल एवं प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया। वहीं कार्यक्रम में गढ़वाली कुमाऊनी जौनसारी हिमाचली नाटी पंजाबी लोकगीतों की एक विस्तृत श्रृंखला छात्र-छात्राओं द्वारा प्रस्तुत की गई । सांस्कृतिक समिति की संयोजिका डॉ रेनू गौतम के दिशा निर्देशन में यह कार्यक्रम संपन्न किए गए । कार्यक्रम में समिति के सदस्यों डॉ माधुरी कोहली , डॉ प्रतिभा बलूनी, डॉ हेमलता खाती, डा मंजू भंडारी, द्वारा सहयोग प्रदान किया गया। कार्यक्रम के प्रो कुलदीप सिंह, प्रो आर एम पटेल, डॉ पायल अरोड़ा, डॉ उषा नेगी, डा डी पी पांडे, डा प्रदीप पेटवाल, कार्यालय अधीक्षक श्री महावीर सिंह रावत, विनीता सुंदरियाल अर्चना, रश्मि, मोहनी पंकज तथा समस्त छात्र छात्राएं उपस्थित रहे। सांस्कृतिक कार्यक्रम का संचालन डॉ पंकज बहुगुणा द्वारा किया गया ।