Sunday , November 24 2024

ऋषिकेश : 25 मई से शुरू होगा नरेन्द्रनगर में जी-20 सम्मेलन

hamarichoupal,23,05,2023

 

ऋषिकेश। उत्तराखंड के नरेन्द्रनगर में 25 से 27 मई तक चलने वाला जी-20 सम्मेलन गुरुवार 25 मई से शुरू होगा। समिट में आने वाले मेहमानों के स्वागत के लिए नरेन्द्रनगर तैयार है। प्रशासन ने विदेशी मेहमानों की सुरक्षा समेत सभी तैयारियां पूरी कर लीं हैं। मेहमान कड़ी सुरक्षा के बीच पहुंचेंगे। सूत्रों के अनुसार 50 विदेशी और 20 भारतीयों सहित कुल 70 प्रतिनिधि जी-20 समिट में शामिल होने के लिए आ रहे हैं। यह बैठक भ्रष्टाचार विरोधी कार्य समूह की होगी। जी-20 सम्मेलन के लिये टिहरी जनपद के नरेन्द्रनगर, मुनिकीरेती और पौड़ी जनपद के स्वर्गाश्रम क्षेत्र को सजाया गया है। सड़क, बिजली के पोल समेत रामझूला और जानकीझूला पुल पर प्रकाश की विशेष व्यवस्था की गई है। रामझूला एवं स्वर्गाश्रम के स्नान घाटों को भी खूब सजाया गया है। दीवारों पर लोक संस्कृति को रेखांकित करती पेंटिंग बनाई गई है। पहले दिन 24 मई को शाम 6 बजकर 30 मिनट पर परमार्थ निकेतन गंगाघाट पर आरती होगी। परमार्थ निकेतन के स्वामी चिदानन्द सरस्वती ने कहा कि जी-20 डेलिगेट्स उत्तराखंड के सौंदर्य, सुरम्यता, संस्कृति, विरासत को देखकर निश्चित रूप से अभिभूत होंगे। शासन-प्रशासन ने रात-दिन एककर क्षेत्र को दिव्य और भव्य स्वरूप प्रदान किया है। जानकारी के मुताबिक बुधवार सुबह 10:45 बजे एंटी करप्शन वर्किंग ग्रुप की बैठक के लिए मेहमान विशेष विमान से जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचेंगे। शाम 5 बजे से रात 9 बजे तक वह स्वर्गाश्रम स्थित परमार्थ निकेतन आश्रम में रहेंगे। इस बीच गंगा आरती, भ्रमण और रात्रि भोज होगा। अगले दिन नरेंद्रनगर स्थित होटल में गाला डिनर का आयोजन होगा। इसमें राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल (सेनि) गुरमीत सिंह और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी‌ शिरकत करेंगे। 28 मई को मेहमान औणी गांव का भ्रमण करेंगे। यह पूरा आयोजन विदेश मंत्रालय और केंद्र सरकार के कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग की ओर से है। तमाम आयोजनों को लेकर शासन और प्रशासन ने सभी तैयारियों को पूरा कर लिया है। जगह-जगह साफ सफाई और सौंदर्यीकरण के कार्य किए गए हैं। राज्य की विरासत और लोक संस्कृति को भी दीवारों व अन्य माध्यमों से प्रदर्शित किया जा रहा है।

About admin

Check Also

डॉ. संदीप सिंघल को प्रोजेक्ट मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट उत्तर भारत द्वारा उत्तराखंड के लिए क्षेत्र संपर्क एंबेसडर बनाया गया।

आज दिनांक 23 नवंबर 2024 को यूजेवीएन लिमिटेड के मुख्यालय उज्ज्वल में प्रोजेक्ट मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *