hamarichoupal
ऋषिकेश। रायवाला आर्मी कैंट में ऊर्जा निगम के दो लाइनमैनों समेत चार लोग चोरी के मामले में गिरफ्तार हुए हैं। बिजली के खंभों को काटकर और अन्य सामान भी लोडर वाहन में भरकर बाहर बेचने की तैयारी थी। गनीमत रही कि कैंट के मुख्य गेट पर तैनात गनर की सतर्कता के चलते चोरी का यह मामला पकड़ा गया। शिकायत पर अब पुलिस ने सभी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। आर्मी ने भी लोडर वाहन और बरामद बिजली का सामान पुलिस के सुपुर्द कर दिया है। रायवाला पुलिस के मुताबिक मुख्य गेट पर तैनात गनर प्रवीण पुत्र सतीश यादव ने शिकायत में बताया कि कैंट के भीतर से आ रहे एक लोडर वाहन को रोका, तो सवार लोगों पर शक हुआ। लोडर की तलाशी में इलेक्ट्रिक पोल, गैस सिलेंडर और इलेक्ट्रिक वायर और अन्य सामान बरामद हुआ। आरोपियों की पहचान लोडर चालक शहाबुद्दीन पुत्र इदरश निवासी सराय, ज्वालापुर, हरिद्वार और सवार दो लोगों ने खुद की पहचान लाइनमैन आनंद कुमार पुत्र सूबेदार निवासी ग्रामसभा प्रतीतनगर, धनवान सिंह पुत्र स्व.सत्यपाल सिंह रावत निवासी होशियारी मंदिर, रायवाला और शुभम राणा पुत्र कुलदीप सिंह राणा निवासी ग्रामसभा प्रतीतनगर के रूप में हुई। आरोप है कि उन्होंने एक जेई के भी इसमें संलिप्त होने की बात कही। पुलिस के मुताबिक बिजली के खंभे को कटाकर बाहर ले जाकर बेचने का जुर्म भी आरोपियों ने कबूल किया। इसके लिए उन्होंने माफी भी मांगी। नामजद तहरीर पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 379 और 411 के तहत मुकदमा पंजीकृत कर लिया है। चोरी में प्रयुक्त लोडर को भी पुलिस ने सीज कर दिया है। थानाध्यक्ष कुलदीप पंत ने बताया कि आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।