Friday , November 22 2024

हिमाचल : कुल्लू की बेटी ने एक बार फिर प्रदेशभर में चमकाया नाम – कुल्लू के शास्त्रीनगर की मीनाक्षी ने एमबीबीएस तृतीय वर्ष में भी प्रदेशभर में किया टॉप

Hamarichoupal,27,04,2023

कमलेश वर्मा, कुल्लू : हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय ने एमबीबीएस तृतीय वर्ष का परिणाम घोषित किया है जिसमें कुल्लू जिला की बेटी मीनाक्षी वाधवा ने एक बार। फिर प्रदेशभर में पहला स्थान हासिल कर प्रदेश सहित कुल्लू जिला का नाम रोशन किया है। मीनाक्षी ने 2700 में से 2029 अंक लेकर यह उपलब्धि अपने नाम की है। 22 वर्षीय मीनाक्षी वाधवा की इस उपलब्धि से जिला कुल्लू में खुशी का माहौल है और शास्त्रीनगर स्थित उनके घर पर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है। बकौल मीनाक्षी उनका सपना सर्जन बनकर लोगों की सेवा करना है और इसके लिए वह दिन रात मेहनत कर रही हैं।

उन्होंने बताया कि उनके दादा स्व. नारायण बधवा को कैंसर था और उस समय वह सात-आठ साल की थीं। दादा को कैंसर से जूझते देखकर ही उनके मन में बचपन से डॉक्टर बनने की इच्छा जगी और परिजन भी उनके इस सपने को पूरा करने के लिए पूरा सहयाेग कर रहे हैं। वह हर दिन करीब आठ से नौ घंटे पढ़ाई करती हैं और साथ ही डांस व ड्राइंग में भी उनकी काफी रूचि है, जब भी पढ़ाई से कुछ समय मिलता है तो वह अपने इन दोनों शौक को भी पूरा करती हैं। मीनाक्षी ने अपनी इस उपलब्धि का श्रेय अपने शिक्षकों व परिजनों को दिया है। मीनाक्षी के पिता गोपाल वाधवा एक समाजसेवक हैं जबकि माता ममता वाधवा गृहणी हैं और बड़ी बहन स्नेहा सिविल सर्विस की तैयारी कर रही है। मीनाक्षी के पिता गोपाल वाधवा ने बेटी की इस उपलब्धि पर खुशी जाहिर करते हुए बताया कि उन्हें गर्व है कि उनकी बेटी ने एमबीबीएस प्रथम, द्वितीय वर्ष में लगातार प्रदेशभर में टॉप करने के बाद अब तृतीय वर्ष में फिर पूरे प्रदेशभर टॉप किया है। उन्होंने बताया कि मीनाक्षी ने 12 कक्षा में भी प्रदेशभर में 10वां स्थान हासिल किया था और अब एचपीयू द्वारा घोषित एमबीबीएस प्रथम वर्ष के परीक्षा परिणाम में 75.4 फीसद अंक हासिल प्रदेशभर में टॉप किया, जबकि दूसरे वर्ष में 1800 में से 1363 अंक हासिल कर प्रदेशभर में प्रथम रही। उन्होंने बताया कि मीनाक्षी ने अपनी शिक्षा जिला मुख्यालय कुल्लू के ढालपुर स्थित भारती-भारती स्कूल से की है और उसके बाद चंडीगढ़ से एक साल कोचिंग करने के बाद एचपीयू में एमबीबीएस के चौथे वर्ष में हैं। वहीं, मीनाक्षी की इस उपलब्धि पर मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खु, सीपीएस सुंदर सिंह ठाकुर, पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, सहित जिला कुल्लू की जनता ने बधाई और शुभकामनाएं दी हैं।

About admin

Check Also

उत्तराखंड : विरासत का शानदार रहा पांचवा दिन ,छाया ‘अभिमन्यु’ का चक्रव्यूह

  देहरादून -19 अक्टूबर 2024-I विरासत आर्ट एंड हेरिटेज फेस्टिवल 2024 के पांचवें दिन आज …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *