hamarichoupal,26,04,2023
नई टिहरी। विभिन्न मांगों को लेकर आशा व आशा फैसिलेटर स्वास्थ्य कार्यकर्ता संगठन ने प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री व श्रम मंत्री को ज्ञापन भेजकर मांगों को पूरा करने की मांग करते हुए कहा कि यदि उनकी मांगें पूरी न हुई तो उनका संगठन आंदोलन की राह पर चलने को मजबूर होगा। बुधवार को आशा फैसिलेटर स्वास्थ्य कार्यकर्ता संगठन ने डीएम के माध्यम से पीएम, सीएम व श्रम मंत्री को ज्ञापन प्रेषित किये। ज्ञापन के माध्यम से मांग की है कि आशाओं को 20 दिन के स्थान पर 30 दिन की मोबिलिटी दी जाय। न्यूनतम वेतनमान 24 हजार किया जाय।
सामाजिक सुरक्षा दी जाय। यात्रा भता, पीएलए बैठक का भत्ता 1000 करने, दूरस्थ एरिया के लिए भत्ता, सर्दी-गर्मी के अनुसार वर्दी देने, 2017 के बाद जून, जुलाई व अगस्त का रुका हुआ वेतन दिया जाय। ज्ञापन के माध्यम से अवगत कराया कि आशओं व आशा फैसिलेटरों को कम वेतन मिल रहा है। जिसके कारण 11086 आशाओं का मार्ग दर्शन आशा फैसिलेटरों द्वारा किया जा रहा है। राज्य व केंद्र की विभिन्न योजनाओं में कार्य कर स्वास्थ्य कार्यक्रमों को पूरा कर रहे हैं। काम अधिक व वेतन कम मिलने से यह स्थित है कि घर की आजीविका नहीं चला पा रहे हैं। इसलिए आशा व आशा फैसिलेटरों को वेतन क्रमश: 18000 व 24000 किया जाय। ज्ञापन देने वालों में सीमा सेमवाल, आशा ममगाई, भजनी सकलानी, रेखा नेगी, प्रमिला कोठारी, उषा गुसांई, आशा जोशी, लक्ष्मी नेगी, हेमवती, विमला रांगड़, अनीता रावत, कमलेश थलवाल, संगीता विजल्वाण, रोशनी देवी, मीना रावत, उर्मिला नेगी, सविता आदि मौजूद रहे।