Hamarichoupal
देहरादून। 16 अप्रैल। बिपिन नौटियाल। संयुक्त मई दिवस समारोह समिति की बैठक वरिष्ठ ट्रेड यूनियन नेता कामरेड एसएस रजवार की अध्यक्षता में रविवार को गांधी पार्क में बैठक का आयोजन किया गया। उन्होंने कहा कि मजदूर दिवस का मकसद यह है कि मजूदरों और श्रमिकों की उपलब्धियों का सम्मान किया जाए,और हक की लड़ाई लड़ते हुए अपनी जान गंवाने वाले लोगों के योगदान को याद किया जाए। इसके साथ ही मजदूरों के हक और अधिकारों की आवाज को हमेशा बुलंद किया जाए। इस अवसर पर सीटू के प्रांतीय सचिव लेखराज ने कहा कि हर वर्ष की भांति इस बार भी 1 मई को अंतराष्ट्रीय मजदूर दिवस धूमधाम से मनाया जाएगा। उन्होंने बताया कि विभिन्न यूनियनें सुबह अपने, अपने कार्यालयों व कार्यस्थलों पर झंडा रोहण कर मई दिवस के शहीदों को याद करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित करेंगें। साथ ही विचार गोष्ठियां भी आयोजित की जाएगी। उन्होंने कहा कि 1 मई को मुख्य समारोह सुबह साढ़े पांच बजे परेड ग्राउंड से शुरू होगा। वहीं मजदूरों की समस्याओं से संबंधित ज्ञापन भी सरकार को भेजा जाएगा। इस अवसर पर उन्होंने बताया कि बैंक बीमा रक्षा क्षेत्र वह विभिन्न यूनियनें इस समारोह में हिस्सेदारी करेंगी। इस अवसर पर एटक के प्रांतीय महामंत्री अशोक शर्मा ने कहा कि आज की परिस्थितियों में मई दिवस और भी अधिक प्रसांगिक हो गया है जब हमारे देश की सरकार श्रम कानूनों को जोकि बड़ी कुर्बानियों से हासिल हुए थे समाप्त करने जा रही है जिसका मजदूर वर्ग पुरजोर विरोध कर रहा है इस अवसर पर सीटू के उपाध्यक्ष भगवंत पायल ने कहा कि सीटू मई दिवस समारोह के अंदर बढ़-चढ़कर हिस्सेदारी करेगी। वह विभिन्न क्षेत्रों में कार्यक्रम करते हुए देहरादून के मुख्य कार्यक्रम में शामिल होंगे। इस अवसर पर विभिन्न ट्रेड यूनियनों के पदाधिकारीगण वह लोग उपस्थित रहे। जिनमे में रक्षा क्षेत्र व केंद्रीय कर्मचारियों के नेता जगदीश चन्द्र छिम्मवाल, एनआईबईएच यूनियन के अध्यक्ष रहे जगदीश कुकरेती, रक्षा क्षेत्र से विनय मित्तल, नरेंद्र कुमार सैनी, रविन्द्र नौढियाल अतिथि शिक्षक एलटी के अध्यक्ष राजेश धामी, उत्तराखंड परिवहन निगम के यूनियन के महामं दयाकिशन पाठक, सुरेंद्र सिंह बिष्ट, अनिल उनियाल, नीरज शर्मा, चन्दन कुमार गुप्ता, अनिल कुमार नायक, लक्ष्मी नारायण भट्ट, चन्द्र प्रकाश आदि उपस्थित रहे।