Hamarichoupal,31,03,2023
देहरादून। 31 मार्च। बिपिन नौटियाल। डीबीएस (पीजी) महाविद्यालय की शिवालिक रोवर-रेंजर्स इकाई के तत्वावधान में महाविद्यालय के छात्र/छात्राओं को केंद्रीय विश्वविद्यालयों में प्रवेश हेतु आयोजित होने वाले कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (सीयूईटी) – 2023 के लिए ओरिएंटेशन कम गाइडेंस प्रोग्राम का आयोजन शुक्रवार को डीबीएस कालेज में किया गया।
जिसमें महाविद्यालय के सभी वर्गों के छात्र छात्राओं ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। इस कार्यक्रम में मुख्य वक्ता डॉ अभिषेक गुप्ता ने सीयूईटी – 2023, हेतु पंजीकरण, अपने फॉर्म में संशोधन व विभिन्न कोर्सों की न्यूनतम योग्यता पर महत्वपूर्ण जानकारी को छात्रों के साथ साझा किया। वहीं इस वर्ष देहरादून के गढ़वाल विश्वविद्यालय से सम्बद्ध चारों महाविद्यालयों डीबीएस, डीएवी, एमकेपी व एसजीआरआर में प्रवेश केवल कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (सीयूईटी) पास करने वाले छात्रों को ही मिलेगा। कार्यक्रम संयोजक – डॉ परितोष, प्राचार्य डॉ वीसी पाण्डे, उपप्राचार्य डॉ अनिल पाल, डॉ आरके पाण्डे, डॉ अरविन्द कुमार, डॉ मनीषा उनियाल, डॉ अटल बिहारी बाजपेयी एवं विपुल, दीपांजलि, सरस्वती सहित छात्र, छात्राओं ने आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभाग किया।