Sunday , November 24 2024
Breaking News

सोमवती अमावस्या स्नान पर्व को सकुशल सम्पन्न कराने को कसी कमर

हरिद्वार, Hamarichoupal,19,02,2023

सोमवती अमावस्या स्नान को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए जिला प्रशासन-पुलिस महकमे ने कमर कस ली है। मेला क्षेत्र को पांच सुपर जोन, 16 जोन एवं 39 सेक्टरों बांटते हुए पुलिस फोर्स की तैनाती कर दी गई है। एसपी सिटी को मेला क्षेत्र की जिम्मेदारी सौंपी गई है। जिले के दोनों शीर्ष अधिकारियों ने स्नान पर्व को लेकर लापरवाही न बरतने के निर्देश दिए हैं। रविवार को ऋषिकुल आयुर्वेदिक कालेज कैंपस के ऑडिटोरियम में आयोजित फोर्स की ब्रीफिंग में जिलाधिकारी विनय शंकर पांडेय और एसएसपी अजय सिंह ने संयुक्त रूप से कहा कि सोमवती अमावस्या स्नान पर्व पर बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना है। कर्मचारी अपने-अपने ड्यूटी स्थल पर पहुंचकर भौगोलिक परिवेश की जानकारी ले लें, जिससे उन्हें दिक्कत न हो। हाईवे पर तैनात हर पुलिसकर्मी को यातायात प्लान की जानकारी होना भी जरूरी है, लिहाजा हर कोई यातायात प्लान का सख्ती से पालन कराए। डीएम-एसएसपी ने कहा कि पिछले स्नान पर्वों की तुलना में इस बार श्रद्धालुओं की संख्या में इजाफा होने की उम्मीद है, वैसे भी स्नान पर्व के दौरान भीड़ का दबाव बढ़ता जाता है। उन्होंने कहा कि जोनल अधिकारी अपने-अपने क्षेत्र में एक-एक वैकल्पिक मार्ग चयन जरूर कर लें। ड्यूटी प्वाइंट पर तैनात पुलिसकर्मी को पूरी तरह से चौकस रहना है। मनसा देवी एवं चंडी देवी मंदिर कैंपस में अव्यवस्था का आलम न हो, इसलिए कतारबद्ध संख्या में श्रद्धालु दर्शन के लिए आगे बढ़ते रहें। प्वाइंट को किसी भी सूरत में पुलिसकर्मी नहीं छोड़े, वरना कार्रवाई होना तय है। इस दौरान एसपी अपराध रेखा यादव, एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार सिंह, एसपी देहात एसके सिंह, राजपत्रित अफसर, एसओ, इंस्पेक्टर मौजूद रहे।

About admin

Check Also

क्या लगातार पानी पीने से कंट्रोल में रहता है ब्लड प्रेशर? इतना होता है फायदा

दिनभर की भागदौड़ और काम के चक्कर में हम सही तरह अपना ख्याल नहीं रख …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *