विकासनगर, Hamarichoupal,07,12,2023
(Anuraggupta )
थाना क्षेत्र के अंतर्गत भाऊवाला में एक व्यक्ति की जमीन के फर्जी दस्तावेज और आईडी तैयार कर जमीन को बेचने के मामले में एक वर्ष से फरार चल रहे धोखाधड़ी के दस हजार रुपये के इनामी आरोपी को सेलाकुई पुलिस और एसओजी देहात की टीम ने गिरफ्तार कर दिया है। गिरफ्तार आरोपी को पुलिस ने शनिवार को कोर्ट में पेश न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया है।
चंद्र शेखर पांडेय पुत्र देवकी नंदन पांडेय निवासी मेवार इंस्टीट्यूट सेक्टर 4-ए वसुंधरा गाजियाबाद यूपी मूल निवासी जाखणी पिथौरागढ़ की भाऊवाला में अपनी जमीन थी। उक्त जमीन के मामले में आरोपी विरेंद्र थापा पुत्र चन्द्र बहादुर थापा निवासी कुआंवाला हर्रावाला थाना डोईवाला जनपद देहरादून हाल पता गुडरिच थाना विकासनगर देहरादून ने वर्ष 2019-20 फर्जी दस्तावेज तैयार किए व चंद्रशेखर पांडेय की फर्जी आईडी तैयार की। जिसके बाद आरोपी ने एक अन्य व्यक्ति को फर्जी चंद्रशेखर बनाकर रजिस्टार कार्यालय और न्यायालय में खड़ा कर असली चंद्रशेखर पांडेय की जमीन को अस्सी लाख रुपये में बेच डाला। जिस पर पुलिस ने आरोपी वीरेंद्र थापा व उसके अन्य साथियों के खिलाफ धोखाधड़ी, फर्जी दस्तावेज तैयार कर उनका दुरुपयोग करने के मामले में मुकदमा दर्ज किया था। जिसके बाद आरोपी वीरेंद्र थापा फरार हो गया।
उक्त आरोपी की गिरफ्तारी के लिए एसएसपी देहरादून ने दस हजार रुपये का इनाम घोषित किया। उत्तराखंड पुलिस मन्थन चुनौतिया एवं समाधान थीम के अन्तर्गत चलाए जा रहे अभियान के तहत शनिवार तड़के थाना सेलाकुई और एसओजी की संयुक्त टीम ने एक वर्ष से फरार दस हजार रुपये के इनामी आरोपी वीरेंद्र थापा हरबर्टपुर क्षेत्र से गिरफ्तार कर दिया है। एसएसपी दलीपसिंह कुंवर ने पत्रकार वार्ता में मामले का खुलासा करते हुए कहा कि आरोपी को कोर्ट में पेश कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया है। इस मौके पर एसपी अपराध सर्वेंश कुमार, एसपी देहात कमलेश उपाध्याय, सीओ आशीष भारद्वाज मौजूद रहे। पुलिस की टीम में थानाध्यक्ष प्रदीप सिंह रावत, प्रभारी एसओजी दीपक धारीवाल, एसआई अनित कुमार, कांस्टेबल अरविंद, नवनीत नेगी, जितेंद्रसिंह, सोनी कुमार, मनोज कुमार व नवीन कोहली आदि शामिल रहे।