Monday , November 25 2024

कार्यशाला के चौथे दिन बच्चों ने किया मौसम वेधशाला का भ्रमण

रुद्रपुर, Hamarichoupal,04,01,2023

अभिव्यक्ति कार्यशाला के चौथे दिन बालप्रहरी संपादक उदय किरौला ने अखबार के मोड़ से सरल भाषा में रेखागणित को समझाया। औरेगैमी के तहत अखबार के मोड़ से बच्चों ने बाद में मुकुट तैयार किए। बच्चे एक दूसरे को मुकुट पहनाकर काफी खुश नजर आए। 246 बच्चों ने अपनी अपनी हस्तलिखित पुस्तक के लिए लेखकीय स्तंभ तैयार किए। पुस्तक में बच्चों की कहानी,कविता आदि को जोड़ते हुए लगभग 15 पेज की हस्तलिखित पुस्तक तैयार की गई। हस्तलिखित पत्रिका ‘खटीमा दर्पण भी तैयार की गई।

अल्मोड़ा से प्रकाशित बच्चों की पत्रिका बालप्रहरी, भारत ज्ञान विज्ञान समिति उधमसिंहनगर तथा उत्तराखंड बाल कल्याण एवं साहित्य संस्थान खटीमा द्वारा अटल उत्कृष्ट थारू राजकीय इंटर कालेज खटीमा में 1 जनवरी से आयोजित बच्चों की 5 दिवसीय कार्यशाला में बुधवार को नुक्कड़ नाटक, कवि सम्मेलन, लोक नृत्य, झोड़ा तथा समूह गीत के अलग अलग समूहों में कार्य किया। इस दौरान बच्चों ने मौसम वेधशाला का भ्रमण किया और मौसम संबंधी आंकड़े कैसे नापे जाते हैं इसकी जानकारी ली। इस अवसर पर गीता राम बंसल, होशियार सिंह बिष्ट, मनीषा कलपासी, मीना मेहरा, अजीम प्रेमजी फाउंडेशन से दिव्य प्रकाश जोशी, शिप्रा जोशी, सोमू त्रिपाठी, नरेश चंद्र पांडे, ईश्वर सिंह पोखरिया, शीतल राणा, विनय जोशी, महेंद्र प्रताप पांडे, भारत ज्ञान विज्ञान समिति के जिला सचिव नरेंद्र रौतेला, प्रकाश पांडे, महेंद्र सिंह धामी, त्रिलोचन जोशी, राकेश कुमार, गायत्री जोशी, आकांक्षा जोशी, भुवन चंद जोशी, श्वेता पाठक, हिना, दीक्षा पंत उपस्थिति थे।

About admin

Check Also

सीएम धामी ने प्रधानमंत्री मोदी के मन की बात का 116वां संस्करण सुना

देहरादून(आरएनएस)। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को हाथीबड़कला में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मन …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *