Monday , November 25 2024

विचार जागृति मंच उत्तराखण्ड ब्राह्मण महासभा ने किया विद्या विहार एकेडमी के शिक्षको को उत्कृष्ट शिक्षा परिचायक अवार्ड से सम्मानित

हरिद्वार,20,12,2022

विचार जागृति मंच एवं उत्तराखण्ड ब्राह्मण महासभा की और से गुघाल रोड़ ज्वालापुर स्थित विद्या विहार एकेडमी के शिक्षकों एवं शिक्षिकाओं को उत्कृष्ट शिक्षा परिचायक अवार्ड से सम्मानित किया गया। प्रधानाचार्य शोभना पालीवाल, प्रबंध निदेशक बिजेंद्र पालीवाल, निदेशक अपूर्व पालीवाल सहित विद्यालय के शिक्षकों एवं शिक्षिकाओं को ट्राफी एवं शील्ड देकर सम्मानित किया गया। विचार जागृति मंच के अध्यक्ष सुधीर शर्मा एवं उत्तराखण्ड ब्राह्मण महासभा के प्रदेश अध्यक्ष पंडित पदम प्रकाश शर्मा ने कहा कि विद्या विहार एकेडमी शिक्षा के क्षेत्र में अनुकरणीय योगदान दे रही है। क्षि़क्षा प्राप्त कर बच्चे डाक्टर, इंजीनियर, वैज्ञानिक बनकर राष्ट्र की उन्नति में अपना योगदान दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि विद्या विहार एकेडमी प्रधानाचार्य शोभना पालीवाल एवं प्रबंध निदेशक बिजेंद्र पालीवाल उत्कृष्ट शिक्षा परिचायक के रूप में अवार्ड से सम्मानित किए गए है। प्रतिवर्ष विद्या विहार एकेडमी में शरद महोत्सव 15 दिन संचालित रहता है। जिसमें सांस्कृतिक गतिविधियों से स्कूली बच्चों को अवगत कराया जाता है। अध्यापक ही स्कूली बच्चों को चरित्रवान बनाते हैं। विद्या विहार एकेडमी प्रधानाचार्य शोभना पालीवाल एवं प्रबंध निदेशक बिजेंद्र पालीवाल ने दोनों संस्थाओं के पदाधिकारियों का आभार जताते हुए कहा कि संस्थाओं की पहचान सामाजिक सरोकारों से ही होती है। शिक्षा के अवसर सभी को समान रूप से प्राप्त होने चाहिए। गुरू शिष्य परंपरा अनादि काल से भारत में जानी जाती है। उन्होंने कहा कि शिक्षा अंधियारे को दूर करती है। आज के कर्णधार देश की तरक्की में शिक्षा प्राप्त कर योगदान करेंगे। विचार जागृति मंच के महामंत्री डा.विशाल गर्ग एवं समाजसेवी सुभाष शर्मा ने कहा कि विद्या विहार एकेडमी के अध्यापक व अध्यापिकाएं अध्यनरत छात्र छात्राओं के जीवन में शिक्षा से बदलाव ला रहे है। राष्ट्र की उन्नति में शिक्षकों का महत्वपूर्ण योगदान रहता है। इस अवसर पर एनके पुंडीर, कुलदीप खंडेलवाल, जगदीश लाल पाहवा सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे।

About admin

Check Also

सीएम धामी ने प्रधानमंत्री मोदी के मन की बात का 116वां संस्करण सुना

देहरादून(आरएनएस)। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को हाथीबड़कला में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मन …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *