Monday , November 25 2024

ब्रेकिंग न्यूज़ : कर्ज न चुका पाने से परेशान कारोबारी ने खाया जहर

पांवटा साहिब,03,12,2022

विकासनगर देहरादून के एक कारोबारी ने पांवटा साहिब में अपने पुश्‍तैनी घर में आकर आत्‍महत्‍या की कोशिश की। हालांकि उसको समय से अस्‍पताल पहुचा देने के बाद उसकी हालत स्थिर बनी हुयी है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पांवटा के मजरा बनौत निवासी एक व्‍यक्ति का देहरादून के विकासनगर में खनन व के्रशर का कारोबार है। वह वहीं अपने बच्‍चों व पत्‍नी के साथ रहता है। यहां बनौत में उसके माता पिता रहते हैं और उनका पुश्‍तैनी घर है। बीती रोज वह अपने माता पिता से मिलने आया और रात को यहीं रूक गया। इस बीच रात में एक बजे उसको उल्टियां होने लगी और वह बेहोश हो गया। उसके माता पिता ने रात में ही एम्‍बुलेस बुला कर उसको स्‍थानीय अस्‍पताल में भर्ती कराया जहां से उसे पीजीआई चण्‍डीगढ़ रेफर कर दिया। जहां उसकी हालत स्थिर बनी हुयी है। सूचना पर उसकी पत्‍नी भी यहां पहुच गयी। उसके पास से पुलिस को एक सुसाईड नोट मिला जिसमें उसमें कर्ज का जिक्र करते हुए लिखा है कि देहरादून के कुछ दबग लोग उसे परेशान कर रहे थे। लगातार उस पर पैसों के लिए दबाब बनाया जा रहा है। जबकि उसकी आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है। उसने दो व्‍यक्तियों पर बेबजह दबाब बनाने, मारपीट करने और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। उसकी पत्‍नी ने बताया कि उस पर लाखों का कर्ज है जो कि वह धीरे धीरे चुकता कर रहे हैं लेकिन बीती रोज उससे पैसा लेने वाले लोगों ने मारपीट भी की थी और पुलिस के हस्‍तक्षेप के बाद मामला सुलझा था। इस मामले में पुलिस ने दो लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कर दिया है।

About admin

Check Also

सीएम धामी ने प्रधानमंत्री मोदी के मन की बात का 116वां संस्करण सुना

देहरादून(आरएनएस)। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को हाथीबड़कला में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मन …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *