विकासनगर, Hamarichoupal,02,12,2022
सहसपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत पुलिस ने चेकिंग के दौरान दो युवकों को स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है। बरामद स्मैक की अनुमानित लागत आठ लाख रुपये बताई जा रही। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
जानकारी के अनुसार गुरुवार रात को सभावाला क्षेत्र में चेकिंग के दौरान एक स्विफ्ट डिजायर कार में दो संदिग्ध सफर करते मिले। पुलिस द्वारा कार को रोक कर तलाशी ली गई तो उनसे 102.50 ग्राम स्मैक मिली। पूछताछ करने पर आरोपियों ने नाम जसवीर सिंह पुत्र महेंद्र सिंह निवासी काशीपुर थाना पुरवाला जिला सिरमौर हिमाचल प्रदेश और अतुल कुमार पुत्र अजीत सिंह निवासी देवीनगर पांवटा साहिब जिला सिरमौर हिमाचल प्रदेश बताए। दोनों आरोपियों ने पुलिस को बताया कि वे स्मैक को बरेली से सस्ते दामों में लाए थे, जिसे देहरादून और सेलाकुई के शिक्षण संस्थानों में पढ़ने वाले छात्रों और मजदूरों को बेचना था। इससे पहले भी वे दोनों कई बार इन क्षेत्रों में स्मैक बेच चुके हैं। दोनों आरोपियों में से एक जेसीबी चालक और दूसरा टैक्सी चालक है। दोनों ही आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस में मुकदमा दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया गया है। जबकि उनके वाहन को सीज कर दिया गया है। पुलिस टीम में थानाध्यक्ष गिरीश नेगी, एसआई रविंद्र सिंह यादव, एसआई विनोद राणा, कांस्टेबल मोहित राठी, गौरव चौधरी शामिल रहे।