Monday , November 25 2024

चन्‍दन का पेड़ कटा और खबर छपने से बौखलाये अधिकारी

देहरादून, Hamarichoupal,01,12,2022

उत्‍तराखण्‍ड में वास्‍तव में बाप का राज चल रहा है। यहां अधिकारी इतने बेकाबू हो गये हैं कि किसी के भी गलत काम को लेकर या लापरवाही को यदि समाचार प्रकाशित कर दिया जाए तो अधिकारी उसको दबाने के लिए अपनी बौखलाहट दिखाना शुरू कर देते हैं। ऐसा ही एक मामला यहां वन विभाग की मलहान रेंज में सामने आया। जब एजेंसी संवाददाता ने इस रेंज में वन विभाग के कर्मचारियों की नाक के नीचे से चंदन का पेड़ तस्‍करों द्वारा काटे जाने का मामला उठाया था। कहा जा रहा है कि यह पेड़ यहां के रेंजर की सह पर ही काटा गया और अब जब मामला मुख्‍यमंत्री से लेकर उच्‍च अधिकारियों के संज्ञान में डाला जा चुका है तो इस रेंज के रेंजर अपनी बौखलाहट एजेंसी संवाददाता पर निकाल रहे हैं। सूत्रों का कहना है कि अब एजेंसी संवाददाता तो किसी मामले में फंसाने का खेल खेला जा रहा है।

बताते चलें कि माह जनवरी में वन विभाग की मलहान रेंज में लगे एक काले चंदन के पेड़ को तस्‍करों ने उस समय काट डाला जब पेड़ की रखवाली में लगे सुरक्षा कर्मचारी सो रहे थे। इस मामले की किसी को खबर न लगे इसके लिए पांच महीने तक विभागीय कर्मचारी चोरी पर पर्दा डालने की कोशिश में लगे रहे लेकिन पर्दा आखिर उठ ही गया।

आरएनएस संवाददाता ने आठ जुलाई 2022 को खबर प्रकाशित की कि वनविभाग के मल्‍हान रेंज कार्यालय परिसर में काले चदन का एक पेड़ वन विभाग की ओर से लगाया था, यह पेड़ विभागीय कार्यालय के सामने ही लगा था और इसकी रखवाली के लिए यहां बाकायदा कर्मचारियों की एक पूरी फौज तैनात रहती है। इसके बावजूद वन तस्‍कर इस पेड़ को काट कर ले गये। यह पहली बार नहीं हुआ जनवरी से पहले भी यही पेड़ तस्‍करों का शिकार हो चुका है। पहली बार जब पेड़ कटा तो वन विभाग ने इस चोरी का खुलासा तक किया और तथा कथित वन तस्‍करों को जेल भी भेजा, इसके बाद यह पेड फिर से पनपा और नया पेड़ बन गया। इस नये पेड़ की रखवाली के लिए विभाग की और से कम्रचारियों की तैनाती की गयी और इसकी सुरक्षा के लिए इस पर चौबीसों घंटे निगरानी की जाने लगी। जैसे जैसे ये पेड़ बढ़ता चला गया विभागीय अधिकारी व कर्मचारी इस पेड़ की देखरेख में जी जान से जुट गये। लेकिन आखिर एक दिन ऐसा आया कि चोर सबकी आंखों में धूल झोंक कर इसे चुरा ले गये। जब अधिकारियों को इसकी जानकारी हुयी तो पूरे मामले को पर्दे से ढांकने की कोशिश शुरू कर दी गयी। हालांकि इस पूरे मामले की रिपोर्ट भी की गयी लेकिन सबकुछ लीपापोती ही रहा। न तो छह माह बाद भी तस्‍कर ही पकड़े गये और न ही काला चंदन का पेड़ बरामद हो सका। हालांकि विभागीय अधिकारियों का दावा है कि इसको जल्‍द ही बरामद कर लिया जाएगा।

अध्रिकारियों ने ये कहा

इस पूरे मामले में यूं तो कोई भी अधिकारी मुंह खोलने को तैयार नहीं है लेकिन कुछ अधिकारी दबी जुबान से कहानी सुनाते हैं कि जिस दिन पेड़ काटा गया उस दिन भारी बारिस हो रही थी, अचानक आसमान में बिजली चमक रही थी इस कारण पूरे इलाके की बत्‍ती गुल थी। इस खौफनाक मंजर के कारण पेड़ की सुरक्षा में लगे कर्मचारी कार्यालय के बरामदे में शरण ले रहे थे। चारों ओर घुप्‍प अंधेरा होने के कारण कुछ भी दिखाई नहीं दे रहा था, इसी बीच हवा चलने लगी और पूरा माहौल काफी डरावना हो गया। लगभग दो घण्‍टे तक दहशत का माहौल रहा। दो घंटे के बाद मौसम शांत हुआ,बिजली आयी और बत्‍ती जल गयी, जब पेड़ की सुरक्षा में लगे कर्मचारी वापस आये तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गयी। बेसकीमती चंदन का पेड़ गायब था। वहां बचा तो सिर्फ चंदन के पेड़ का ठूंठ। इस घटना के बाद पूरे महकमे में हड़कम्‍प मच गया। आनन फानन में इसकी सूचना उच्‍च अधिकारियों को दी गयी। मामले की रिपोर्ट दर्ज करा दी गयी लेकिन किसी को भी अभी तक पकड़ा नहीं जा सका। सोचने वाली बात ये है कि वनविभाग के कार्यालय परिसर से इतना बेसकीमती पेड़ चोरी हो कैसे गया, क्‍या वन तस्‍करों को पता था कि घटना वाले दिन बिजली जाने वाली है तूफान आने वाला है, बारिस होने वाली है, और इसी समय यह पेड़ काट कर ले जाना है वह भी विभागीय कर्मचारियों की नाक के नीचे से, ऐेसे कई प्रश्‍न हैं जिनका उत्‍तर खुद वन विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों के पास नहीं है।

About admin

Check Also

सीएम धामी ने प्रधानमंत्री मोदी के मन की बात का 116वां संस्करण सुना

देहरादून(आरएनएस)। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को हाथीबड़कला में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मन …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *