Monday , November 25 2024

टौंस नदी में समाई कार-चालक का शव बरामद

विकासनगर, Hamarichoupal,10,09,2022

जेपीआरआर हाईवे पर अणु गांव पास एक कार अनियंत्रित होकर दो मीटर दूर टौंस नदी में समा गयी थी। तब से लेकर अब तक टौंस का जलस्तर अधिक होने और पानी मटमैला होने के कारण कार और कार सवार हिमाचल निवासी युवक का पता नहीं चल पाया था। शनिवार को टौंस नदी में कार और कार के अंदर फंसे चालक का शव बरामद हो गया है। एसडीआरएफ और त्यूणी पुलिस ने कार और शव बरामद कर दिया है। युवक के शव का पंचनामा और पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया है। बीती दस अगस्त को नवीन शर्मा (33) पुत्र अमीर चंद शर्मा, निवासी ग्राम धगोली पोस्ट ऑफिस कांथली तहसील चिड़गांव जिला शिमला हिमाचल प्रदेश अपनी कार से जेपीआरआर रोड पर त्यूणी की ओर आ रहा था। तभी अणु गांव से करीब एक किमी दूर कार अचानक अनियंत्रित होकर दो सौ मीटर दूर टौंस नदी में जाकर समा गयी। तब से लेकर अब तक लगातार त्यूणी पुलिस नवीन शर्मा और उसकी दुर्घटनाग्रस्त कार को टौंस नदी में तलाशने में जुटी थी, लेकिन कोई पता नहीं चल पाया। शनिवार को ठीक एक माह बाद टौंस नदी में घटना स्थल से करीब सौ किमी दूर कार दिखाई दी। जिस पर एसडीआरएफ की गोताखोर टीम को डाकपत्थर से बुलाया गया। कड़ी मशक्कत के बाद गोताखोर टीम ने स्थानीय लोगों की सहायता से रस्सों से बांधकर कार को नदी से किनारे निकाला। कार के अंदर नवीन शर्मा का शव फंसा हुआ था। आयरन कटर से काटने के बाद कार के अंदर से नवीन शर्मा का शव बरामद किया। थानाध्यक्ष त्यूणी आशीष रवियान ने बताया कि परिजनों की ओर से शिनाख्त करने के बाद शव का पंचनामा और पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया है।

About admin

Check Also

सीएम धामी ने प्रधानमंत्री मोदी के मन की बात का 116वां संस्करण सुना

देहरादून(आरएनएस)। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को हाथीबड़कला में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मन …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *