Monday , November 25 2024

उत्तराखंड में कोरोना के 27 नए केस

 

देहरादून,HamariChoupal,08,06,2022

 

उत्तराखंड में 24 घंटे के भीतर कोरोना के 27 नए मरीज मिले हैं, जबकि 6 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट गए हैं। वहीं, एक्टिव केस की संख्या 83 पहुंच गई है। राहत की बात ये है कि पिछले 24 घंटे में एक भी कोरोना मरीज की मौत नहीं हुई है। प्रदेश में सैंपल पॉजिटिविटी रेट की बात करें तो 1.92% है.उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग  के मुताबिक, एक जनवरी 2022 से लेकर अभीतक प्रदेश में 92,925 मामले सामने आ चुके हैं। जिसमें से 89,289 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। कोरोना संक्रमित मरीजों का रिकवरी रेट 96.09% है। वहीं, इस साल अब तक 275 मरीजों की मौत हुई है।

पिछले 24 में देहरादून में 18 कोरोना केस मिले हैं, जबकि हरिद्वार में 3, उधमसिंह नगर में 2, अल्मोड़ा में 1, चमोली में 1, नैनीताल में 1, और टिहरी में 1 कोरोना का नया मरीज मिला है। इसके अलावा बाकी जिलों में कोई नया कोरोना संक्रमित नहीं मिला है। वहीं, बागेश्वर, चंपावत, टिहरी और पिथौरागढ़ कोरोना मुक्त हो गया है।

वैक्सीनेशन: प्रदेश में बुधवार को 8,439 लोगों का कोविड वैक्सीनेशन हुआ है। अभी तक कुल 84,16,724 लोग फुल वैक्सीनेट हो चुके हैं। वहीं, 3 जनवरी से शुरू हुए 15 से 17 साल के बच्चों के टीकाकरण में अभी तक 4,07,177 बच्चों को फुल वैक्सीनेट किया गया है। जबकि 5,21,397 बच्चों को पहली डोज लग चुकी है। वहीं, 12 से 14 वर्ष तक के बच्चों को 3,62,447 पहली डोज और 1,80,631 बच्चों को दोनों डोज लग चुकी है।

About admin

Check Also

सीएम धामी ने प्रधानमंत्री मोदी के मन की बात का 116वां संस्करण सुना

देहरादून(आरएनएस)। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को हाथीबड़कला में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मन …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *