Monday , November 25 2024
Shreya Jain.

अब सजना संवरना भी हुआ महंगा

देहरादून, Hamarichoupal,27,05,2022

बढ़ती महंगाई का असर सौंदर्य प्रसाधनों पर भी दिखने लगा है। घर पर इस्तेमाल होने वाले ब्यूटी उत्पाद काफी महंगे हो गए हैं। वहीं ब्यूटी पार्लर में सजना-संवरना काफी खर्चीला साबित हो रहा है। शादियों का सीजन होने के बाद भी महिलाएं काफी सोच-समझकर ब्यूटी प्रोडक्ट का इस्तेमाल कर रही हैं।

कारोबारियों के अनुसार सभी कॉस्मेटिक प्रोडक्ट 20 से 25 फीसदी तक महंगे हो गए हैं। गर्मी में महिलाओं की त्वचा को सुरक्षित रखने वाले सनस्क्रीन लोशन के दाम भी 150 रुपये से बढ़कर 180 रुपये तक पहुंच गए हैं। ब्यूटी पार्लर संचालिकाओं की माने तो हर ब्रांड के प्रोडक्ट के दाम में तेजी आई है। इसकी वजह से पहले जो बेसिक फेशियल 500-600 रुपये में होता था अब वह 900 रुपये का हो गया है। फेस क्लीन-अप, हेयरस्पा, ब्राइडल मेकअप, पार्टी मेकअप, वैक्स आदि के रेट में भी इजाफा हुआ है।
वैरायटी भी बढ़ी
इन दिनों नए ब्राइडल मेकअप स्टाइल चलन में हैं। ल‌ड़कियां अलग-अलग समारोह के अनुसार अपना लुक तय करती हैं। अपनी पसंद के अनुसार हल्द्वानी के पार्लर और सैलूनों में बेसिक मेकअप, एचडी मेकअप, एयर ब्रश मेकअप, मिनरल मेकअप, नेचुरल मेकअप, हाई शाइन मेकअप आदि करवा रही हैं। मांग को देखते हुए पार्लर वालों ने अंतरराष्ट्रीय ‌ब्रांड के मेकअप रखने शुरू कर दिए हैं।
दो साल में इतने बढ़े रेट (न्यूनतम)
मेकअप पहले अब
बेसिक 1000 3000
एयर ब्रश 5000 6000
एचडी 3000 4000
एचडी मैक 4000 6000
इनकी बात
ब्यूटी प्रोडक्ट काफी महंगे हो गए हैं। इसमें हमें कोई लाभ नहीं हो रहा है। अभी तक हमने अपनी सर्विस के दाम नहीं बढ़ाए हैं। लेकिन बढ़ती महंगाई को देख जल्द ऐसा करना पड़ेगा।
-गीता बोहरा, प्रीटी ब्यूटी पार्लर

ब्यूटी प्रोडक्ट पर करीब 20 प्रतिशत महंगाई बढ़ी है। ब्लीच, लाइनर, मस्कारा, फाउंडेशन, फेस पाउडर आदि सबके दाम बढ़ चुके हैं। कई कस्टमर तो रेट में अंतर सुनकर चौक जाते हैं।
पंकज बिष्ट, कॉस्मेटिक कारोबारी

About admin

Check Also

सीएम धामी ने प्रधानमंत्री मोदी के मन की बात का 116वां संस्करण सुना

देहरादून(आरएनएस)। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को हाथीबड़कला में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मन …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *