कोटेश्वर बांध परियोजना की सुरक्षा में तैनात केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) की ईकाई ने राष्ट्रीय सुरक्षा सप्ताह के तहत राजकीय इंटर कॉलेज चाका में आयोजित शिविर में विशेषकर छात्राओं को अर्ध सैनिक बलों में भागीदारी बढ़ाने हेतु प्रोत्साहित किया। सीआईएसएफ के सहायक कमांडेंट राजेंद्र दत्त शर्मा ने कहा कि भविष्य में छात्राओं के लिये अर्ध सैनिक बल में नौकरी का बेहतर भविष्य है। उन्होंने अर्ध सैनिक बल के विभिन्न पदों के हेतु आवश्यक एवं अधिमान्य अहर्ता के बारे में छात्राओं को जानकारी दी। सुरक्षा शिविर में सीआईएसएफ के जवानों छात्रों को विभिन्न प्रकार के हथियारों एंव आग से बचाव तथा काबू पाने के विभिन्न तरीकों के डेमों की जानकारी दी। राइंका के प्रधानाचार्य पीडी चौधरी ने छात्रों से इस तरह के शिविरों में लाभ उठाने को कहा है। उन्होंने सीआईएसएफ सहायक कमांडेंट से भविष्य में इस तरह के और शिविरों के आयोजन करने का आह्वान किया। मौके पर परियोजना के उप प्रबंधक आरडी ममगाईं आदि मौजूद थे।