Sunday , November 24 2024

सीआईएसएफ ने छात्रों को दी जानकारी

 

कोटेश्वर बांध परियोजना की सुरक्षा में तैनात केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) की ईकाई ने राष्ट्रीय सुरक्षा सप्ताह के तहत राजकीय इंटर कॉलेज चाका में आयोजित शिविर में विशेषकर छात्राओं को अर्ध सैनिक बलों में भागीदारी बढ़ाने हेतु प्रोत्साहित किया। सीआईएसएफ के सहायक कमांडेंट राजेंद्र दत्त शर्मा ने कहा कि भविष्य में छात्राओं के लिये अर्ध सैनिक बल में नौकरी का बेहतर भविष्य है। उन्होंने अर्ध सैनिक बल के विभिन्न पदों के हेतु आवश्यक एवं अधिमान्य अहर्ता के बारे में छात्राओं को जानकारी दी। सुरक्षा शिविर में सीआईएसएफ के जवानों छात्रों को विभिन्न प्रकार के हथियारों एंव आग से बचाव तथा काबू पाने के विभिन्न तरीकों के डेमों की जानकारी दी। राइंका के प्रधानाचार्य पीडी चौधरी ने छात्रों से इस तरह के शिविरों में लाभ उठाने को कहा है। उन्होंने सीआईएसएफ सहायक कमांडेंट से भविष्य में इस तरह के और शिविरों के आयोजन करने का आह्वान किया। मौके पर परियोजना के उप प्रबंधक आरडी ममगाईं आदि मौजूद थे।

About admin

Check Also

सीएम धामी ने प्रधानमंत्री मोदी के मन की बात का 116वां संस्करण सुना

देहरादून(आरएनएस)। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को हाथीबड़कला में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मन …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *