Wednesday , November 27 2024

उत्तराखंड : मिनटों में तबाह हो गया पूरा गांव

न्यूज़ एजेंसी आर एन एस

 

28,02,2022,Hamari CHoupal

 

रुद्रप्रयाग उत्तराखंड के पहाड़ी हिस्सों में प्रकृति के साथ हो रहे छेड़छाड़ के कारण कही मकान दरक रहे है तो कही लैंड स्लाइड , बिन बरसात के ही यहां पहाड़ दरकने लगे है । ताजा मामला रुद्रप्रयाग जिले के सारी गांव के झालीमठ तोक का है । यहाँ सोमबार की सुबह ग्रामीणों में उस वक्त अफरा तफरी मच गई जब सुबह करीब 8 बजे गांव के एक बड़े हिस्से में जबरदस्त भूस्खलन होने लगा । भूस्खलन की आवाज सुनकर ग्रामीणों ने शोर मचाया जिसके बाद ग्रामीणों में खोफ पैदा हो गया है । भूस्खलन होने से दो गौशाला और तीन शौचालय भी छतिग्रस्त हो गए । इस पूरी घटना का वीडियो पास खड़े कुछ युवकों द्वारा बना दिया गया । सोशियल मीडिया में तेजी के साथ फैल रही इस वीडियो का रुद्रप्रयाग जिला प्रशाषन ने संज्ञान लिया और रुद्रप्रयाग के जिलाधिकारी के निर्देशों पर तहसीलदार मंजू रावत और आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार मौके के लिए रवाना हुए । सूचना पर डीडीआरएफ और याईएमएफ की टीम भी घटना स्थल पर पहुची । तहशीलदार मंजू रावत ने घटना स्थल का जायजा लिया । तहशीलदार के निर्देशों पर तुरन्त राहत और बचाव का कार्य शुरू किया गया । राजस्व निरीक्षक दिनेश रावत भी मौके पर पहुचे । तहशीलदार मंजू रावत ने कहा कि 11 परिवारों को के कुल 62 लोगो को शिफ्ट किया जा रहा है ।उन्होंने कहा कि प्रभावित लोगों के लिए अन्य स्थानों पर रहने खाने की ब्यवथा की जा रही है । तहशीदार मंजू रावत ने कहा कि इस घटना में 2 गौशाला और तीन शौचालय छतिग्रस्त हुये है ।

About admin

Check Also

भाजपा नेता कोरंगा को पूर्व राज्यपाल कोश्यारी ने दी श्रद्धांजलि  

रुद्रपुर(आरएनएस)।  मंगलवार को महाराष्ट्र के पूर्व राज्यपाल और उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री भगत सिंह कोश्यारी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *