Monday , November 25 2024

लखनऊ में सर्दी का अहसास, निकल आये गर्म कपड़े

लखनऊ ,  23,11,2021,Hamari Choupal
(आरएनएस )

 

राजधानी में सर्दी ने दबे पांव दस्तक दे दिया है। सुबह शाम सर्दी ने असर दिखाना शुरू कर दिया ,जिससे लोगों ने गर्म कपड़े निकाल लिए हैं। मौसम विभाग के पूवार्नुमान के मुताबिक मंगलवार को राजधानी में  सुबह के समय कोहरा पड़ा और हल्की सर्दी रही दोपहर में आसमान साफ रहने से तेज धूप निकल आई। आप को बता दें कि यहां दिन का 28 और रात का तापमान 14 डिग्री सेल्सियस रहने के आसार हैं। वहीं इस समय 11 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से ठंडी हवाएं चलेने से लोगों को सर्दी का अहसास होने लगा।

इसके अलावा यूपी के अन्य हिस्सों में मौसम में दिन और रात के तापमान में गिरावट दर्ज होने से ठंड़ बढ़ेगी।  लखनऊ में सुबह ने ठंडक का अहसास कराया तो दोपहर में सूरज की तपिश ने मौसम हल्का गर्म कर दिया। यहां शाम ढलते ही पारा फिर से लुढकने लगता है, जिससे ठंड़ बढ़ जाती है। राजधानी लखनऊ में दिन का तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है।  यह सामान्य से 0.4 डिग्री सेल्सियस ऊपर था, जबकि यहां रात के तापमान में 3 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि दर्ज हुई। यहां शाम से 8 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से शीतलहर चल रही हैं।
पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश के अन्य हिस्सों में मौसम आमतौर पर सूखा रहा। मौसम विभाग के निदेशक जेपी गुप्ता ने बताया कि लखनऊ में सुबह शाम की सर्दी बनी रहेगी। मौसम अभी साफ रहेगा। सुबह को कोहरा रहने के असार हैं।  प्रदेश में दिन के समय प्रयागराज व अयोध्या में सबसे चटख धूप निकली और अधिकतम पारा 30 डिग्री से ऊपर हो गया। बीती रात को मुजफ्फरनगर ठंड़ा रहा जहां न्यूनतम पारा 8.3 डिग्री तक पहुंच गया। इसके अलावा लखीमपुर खीरी, नजीबाबाद, बरेली, मेरठ, आदि जिलो में सुबह शाम ठंड़क रहेगी ।

About admin

Check Also

मुसीबत का सबब बना गड्ढायुक्त सड़कों पर बरसाती पानी

ऋषिकेश(आरएनएस)। शहर और आसपास की हर सड़क न सिर्फ गड्ढायुक्त है, बल्कि बरसात में गड्ढों …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *