देहरादून(आरएनएस)। पटेलनगर क्षेत्र के शीशमबाड़ा इलाके में एक ही जमीन का सौदा कर अलग-अलग लोगों से लाखों रुपये हड़प लिए गए। एक पीड़ित की शिकायत पर पटेलनगर कोतवाली पुलिस ने बुधवार को आरोपी महिला, उसकी बेटियों और दामादों के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कर लिया है। शिकायत करने वाले पीड़ित से बीस लाख रुपये ठगे गए। इंस्पेक्टर पटेलनगर सीबीएस अधिकारी ने बताया कि विकासनगर के धर्मावाला निवासी विकास धानिया ने तहरीर दी। बताया कि उन्होंने मौजा शीशमबाड़ा स्थित खसरा नंबर-360 और 362 की कुल 0.1129 हेक्टेयर जमीन का सौदा प्रमिला से किया था। इसके एवज में 15 लाख रुपये नकद बतौर ब्याना दिए गए थे और रजिस्ट्री की तारीख 28 जुलाई 2025 तय हुई थी। तय तारीख पर विकास धानिया सब-रजिस्ट्रार कार्यालय पहुंचे और शाम तक इंतजार किया। बेचने वाला पक्ष वहां नहीं पहुंचा। संपर्क करने पर आरोपियों ने बहाना बनाया और जल्द रजिस्ट्री की बात कही। इसके बाद विश्वास में लेकर आरोपियों ने विकास से आरटीजीएस के जरिए पांच लाख रुपये और ले लिए। इस तरह कुल 20 लाख रुपये देने के बाद भी जब जमीन की रजिस्ट्री नहीं हुई तो पीड़ित ने छानबीन शुरू की। छानबीन में विकास को पता चला कि आरोपियों ने उसी जमीन का सौदा बडोवाला निवासी सोमेश से करके करीब 23 लाख रुपये और सहारनपुर निवासी अमन कुमार व राहुल कुमार से नौ लाख रुपये पहले ही ले रखे हैं। आरोप है कि शातिर परिवार ने एक ही संपत्ति को अलग-अलग लोगों को दिखाकर कुल 52.05 लाख रुपये की ठगी की है। विकास धानिया का आरोप है कि जब उन्होंने अपने रकम मांगी या रजिस्ट्री करने का दबाव बनाया तो आरोपी महिला, उसकी बेटियां (शीतल, मोनिका, दीपिका, मीनाक्षी) और दामाद (नीरज, रवि) उन्हें झूठे केस में फंसाने और जान से मारने की धमकी देने लगे। इंस्पेक्टर सीबीएस अधिकारी ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी से रकम हड़पने की धाराओं में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
शीशमबाड़ा : जमीन की डील कई लोगों से कर लाखों ठगने में मां-बेटियों और दामादों पर मुकदमा
21
