Hamarichoupal,26,01,2026
देहरादून : आज मां सरस्वती की कृपा से गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर गुरुकुल विद्यापीठ ट्रस्ट एवं राष्ट्रीय योगी सेना देहरादून के सहयोग से प्राचीन शिव मंदिर भाऊवाला में लगातार 11वीं निशुल्क साप्ताहिक गुरुकुल वेद पाठशाला का शुभारंभ किया गया आचार्य प्रकाश नवानी जी गुरुकुल पाठशाला में बच्चों को धर्म ज्ञान एवं संस्कारों की शिक्षा प्रदान करेंगे एवं श्री हेमंत कुमार विश्वकर्मा जी संचालक के रूप में पाठशाला की देखरेख एवं व्यवस्था देखेंगे आज के कार्यक्रम में मंदिर समिति एवं ग्राम वासियो बच्चों एवं हमारी मातृशक्ति उपस्थित रहे साथ ही संगठन की ओर से सभी पदाधिकारी एवं ट्रस्ट के सदस्य उपस्थित रहे संगठन एवं ट्रस्ट आप सभी के सहयोग से सभी मंदिरों में गुरुकुल वेद पाठशालाएं संचालित करने के लिए प्रयासरत है यदि आप भी अपने निकट किसी मंदिर में गुरुकुल वेद पाठशाला का संचालन करना चाहते हैं तो निशंकोच संपर्क करें यह बिल्कुल निशुल्क है आज उपस्थित सभी सदस्यों पदाधिकारी मातृशक्ति मंदिर समिति एवं विशेष रूप से हेमंत कुमार विश्वकर्मा जी का हृदय से धन्यवाद
मुकेश गुप्ता
कार्यकारी जिला अध्यक्ष
राष्ट्रीय योगी सेना देहरादून
