देहरादून ,23,01,2025
देहरादून। कांग्रेस मुख्यालय में आयोजित पत्रकार वार्ता में उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने अंकिता भंडारी हत्याकांड में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की सीबीआई जांच घोषणा पर सवाल उठाते हुए कहा कि इसका हश्र भी पेपर लीक मामले जैसा ही होता दिख रहा है। उन्होंने बताया कि दोनों मामलों में सीबीआई से अब तक कोई बयान नहीं आया, स्थिति स्पष्ट नहीं है। गोदियाल ने राज्य सरकार की नीयत पर सवाल उठाते हुए कहा, “अंकिता मामले में लीपापोती हो रही है। यदि शीघ्र कार्रवाई नहीं हुई तो न्याय दिलाने के लिए आंदोलन शुरू करेंगे।”
वार्ता की शुरुआत में गोदियाल ने जम्मू-कश्मीर के डोडा में सैन्य वाहन दुर्घटना से शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी। काशीपुर के किसान सुखवंत सिंह आत्महत्या पर उन्होंने पुलिस पर लीपापोती का आरोप लगाया। “जांच पूरी नहीं हुई, दोषी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई नहीं। कुछ को रुद्रप्रयाग-चमोली भेजा गया, लेकिन सीएम की सुरक्षा में क्यों नहीं लगाया?”
अरविंद पांडेय के घर ‘चाय’ प्लान कैंसल पर तंज कसते हुए गोदियाल ने कहा, “भाजपा नेता उत्सुक थे, हेलीकॉप्टर तैयार था, लेकिन प्लान कैंसल। यही गुटबाजी है। कांग्रेस शुरू से कह रही है कि भाजपा खंड-खंड में बटी है।” दुष्यंत गौतम की फोटो भाजपा पोस्टर्स से गायब होने पर उन्होंने कहा, “भाजपा मान रही है कि वे अंकिता मामले के वीआईपी हैं। जनता की आंखों में धूल झोंक रही है।”
पत्रकार वार्ता में मीडिया प्रभारी राजीव महर्षि, प्रवक्ता डॉ. प्रतिमा सिंह, गरिमा दसौनी, सोशल मीडिया अभिनव थापर आदि उपस्थित थे।
