विकासनगर(आरएनएस)। समयबद्ध एसीपी का लाभ देने, गोल्डन कार्ड विसंगति सहित विभिन्न 18 सूत्री मांगों को लेकर ग्राम पंचायत व ग्राम विकास अधिकारियों ने शुक्रवार को कालसी ब्लॉक परिसर में प्रदर्शन कर खंड विकास अधिकारी को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में चेतावनी दी कि अगर जल्द ही मांगों पर कार्रवाई नहीं होती है, तो ग्राम पंचायत-ग्राम विकास अधिकारी एसोसिएशन पूरे उत्तराखंड में आंदोलन करेगा। एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष विकास दुमका के नेतृत्व में एसोसिएशन के सदस्य कालसी ब्लॉक परिसर में एकत्रित हुए। प्रदर्शन करने के बाद किया और खंड विकास अधिकारी को ज्ञापन सौंपा। विकास दुमका ने कहा कि एसोसिएशन समयबद्ध एसीपी, गोल्डन कार्ड, वेतन विसंगति सहित 18 सूत्री मांगों को लेकर लंबे समय से आंदोलित है। लेकिन शासन-शासन उनकी मांगों को नजर अंदाज कर रहा है। ग्राम पंचायत विकास अधिकारी कोटी हिमांशु सैनी ने कहा कि ग्राम पंचायत अधिकारियों व गाम विकास अधिकारियों को जनसंख्या गणना, पंचायत चुनाव, राज्य स्तरीय चुनाव आदि में प्रतिभाग करना पड़ता है। साथ ही ग्राम पंचायत के विकास में भी योगदान देना पड़ता है। लेकिन सरकार उनके कामों को नजरअंदाज कर रही है। ज्ञापन देने वालों में ग्राम विकास अधिकारी सोनम, देवेंद्र सिंह, सुनील बिष्ट, अर्चना, नीतू, सोनम, अजय नेगी, बीनू, अंकित उपाध्याय आदि मौजूद रहे।
18 सूत्री मांगों को ग्राम विकास अधिकारियों ने किया प्रदर्शन
2
