रेनु शर्मा
वीरभद्र ऋषिकेश ( हमारी चौपाल )ग्राम में चल रहे सात दिवसीय विशेष आवासीय शिविर के छठे दिन राष्ट्रीय सेवा योजना प्रकोष्ठ इकाई पीएम राजकीय इंटर कॉलेज आईडीपीएल वीरभद्र ऋषिकेश देहरादून उत्तराखण्ड बापूग्राम वार्ड नंबर 31 के मुख्य मार्गो पर कचरा मैन बनकर से रैली निकाली तथा नुक्कड़ नाटक माध्यम से जनता को कूड़े के नुकसान के बारे में अवगत कराया ।
पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य विनय बौड़ाई ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया ।
अपने संबोधन में बोलते हुए उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना के आईडीपीएल के बच्चे अनुशासित होकर शिविर के कार्यों को संचालित कर रहे हैं उनका मकसद वार्ड नंबर 31 को स्वच्छ बनाने में मुख्य भूमिका होगी मैं सभी को तथा कार्यक्रम अधिकारी नरेंद्र सिंह रावत तथा नगर समन्वयक मनोज कुमार गुप्ता, श्रीमती माधुरी रावत
को अच्छे कार्यों के लिए साधुवाद एवं धन्यवाद संप्रेषित करती हूं।
उन्होंने कहा कि आज पॉलिथीन एक महामारी के रूप में शहर में फैलती जा रही है नगर निगम द्वारा स्थापित डंपिंग जोन में कूड़े का ढेर निरंतर बढ़ता जा रहा है जिससे बचने के लिए हमें चाहिए कि हमें कूड़े को अलग-अलग कर नगर निगम के कूड़ा वाहनों को देनी चाहिए जिससे उसका उचित प्रबंध किया जा सके और ऋषिकेश को पॉलिथीन से मुक्त किया जा सके।
इस अवसर पर नगर निगम से आकाश कुमार ने कहा कि हमारी संकल्प शक्ति प्रबल होगी तभी समाज को साफ स्वच्छ बनाया जा सकता है।
रैली में बोलते हुए कार्यक्रम अधिकारी नरेंद्र सिंह रावत ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना राष्ट्र के प्रति समर्पित भाव से कार्य करने के लिए संकल्पित है जो अपने विशेष शिविर के माध्यम से निरंतर अपने कार्य करते जा रही है।
शिविर के द्वितीय बौद्धिक सत्र में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित गंगोत्री विद्या निकेतन इंटरमीडिएट कॉलेज के प्राध्यापक योगेश ढौंडियाल ने कहा कि यदि आपके प्रयासों से चार लोग भी अपना कूड़ा प्रबंधन कर सके तो आपकी तपस्या साधना सार्थक होगी।
इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी नरेंद्र सिंह रावत, सहयोगी श्रीमती माधुरी रावत, डॉ. त्रिलोक सोनी,श्रीमती विनय बौड़ाई ,प्रांजल शर्मा, हरिओम, आकाश कुमार नगर निगम के सहयोगी सहित, व्यायाम शिक्षक चमन सिंह ,रवि ,नगर समन्वयक मनोज कुमार गुप्ता, शगुन ,विष्णु गुप्ता, विजय यादव ,आकाश मनीष आर्य, अमन, अनुज पाल,सुंदर राजपूत, अन्नू थापा, नंदनी , सहित सभी स्वयंसेवी उपस्थित रहे ।
